श्रीनगर। लश्कर कमांडर अबु दुजाना एक बार फिर सुरक्षाबलों को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों ने एक खूफिया सूचना के आधार पर अबु दुजाना को पुलवामा के एक गांव में घेर लिया था।अबु दुजाना घाटी में लश्कर कमांडर है और लश्कर की सभी कारवाई उसी के इशारे पर की जाती है। ऐसे में सुरक्षाबल उसकी तलाश में रहते हैं। लेकिन दुजाना इतना शातिर है कि 2 साल में 5 बार सुरक्षाबलों से घिरने के बावजूद भागने में सफल हो जाता है| इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था | सेना के अधिकारियों के मुताबिक- ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सेना की ओर से माकूल जवाब दिया गया | अबु दुजाना को भागने में पुलवामा के गांव हकरिपोरा के निवासियों ने मदद की। गांव वालों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी कर दी। जिससे दुजाना अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
24.May.2017, 08:46
आपकी प्रतिक्रिया