नयी दिल्ली। रेल यात्रियों को अब टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी होगी। आईआरसीटीसी ने यात्रियों को घर बैठे रेल टिकट देने की तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं, अब अगर आप जल्दी ट्रेन छूटने के डर से बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ हैं तो कई गुना जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा, अलबत्ता ट्रेन में ही तिक्त मिल जाएगा |
इस नई व्यवस्था से यात्रियों को बहुत आराम मिलेगा। इसके अलावा यह भी सुविधा दी गई है कि टिकट का पेमेंट घर पर ही करना होगा। आईआरसीटीसी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्प के जरिये पे-ऑन-डिलिवरी :पीओडी: की शुरूआत की है।
अब नहीं लगेगा जुर्माना
अब अगर आप जल्दी ट्रेन छूटने के डर से बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ हैं तो जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा। अब आप सफर के दौरान भी टिकट ले सकते हैं। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे के इस तोहफे से बिना टिकट यात्रा करने वाले अब बहाने नहीं बना सकते हैं। पर ट्रेन छूटने के डर से बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ने वालों के लिए यह बेहद अच्छी खबर है।
सुपरफास्ट ट्रेनों में पहले मिलगी सुविधा
रेलवे ने अप्रैल से ऐसे लोगों को ट्रेनों में ही टिकट देने की व्यवस्था शुरू की है। यात्री ट्रेन में टीटीई से संपर्क कर टिकट ले सकेंगे। हालांकि अभी यह सुविधा सुपरफास्ट ट्रेनों में ही लागू की गई है। इसके परिणाम अच्छे रहे तो जल्द ही लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में भी इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।
दस रुपये लगेगा अतिरिक्त शुल्क
इसके लिए बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों को सबसे पहले टीटीई को तलाश कर उसे बताना होगा कि उसके पास टिकट नहीं है और वह मशीन से टिकट दे दे। इसके बाद टीटीई संबंधित यात्री से तय किराए के साथ ही 10 रुपए अतिरिक्त शुल्क लेकर हैंड हेल्ड मशीन से टिकट निकालकर उसे दे देगा।
आपकी प्रतिक्रिया