नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में ईवीएम टाइप मशीन की टेंपरिंग का लाइव डेमो दिखाने वाले सौरभ भारद्वाज ने एक टीवी चैनेल से खास बातचीत की | उन्होंने कहा कि मैंने ईवीएम जैसी मशीन को हैक करके दिखाया था | हमारी टीम को गिरफ्तारी का डर था इसलिए हमने विधानसभा में डेमो दिया, अगर हम गिरफ्तार हो जाते तो हम जनता को ईवीएम को हैक करके दिखाने का मौका खो देते | सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम चुनाव आयोग के सामने ईवीएम हैक करके दिखा देंगे | अगर चुनाव आयोग के सामने हैक नहीं कर पाए तो जो सज़ा चुनाव आयोग देगा वह मंजूर होगी |
सौरभ भारद्वाज की खास बातचीत न निकले जवाब
- हमारी टीम को गिरफ्तारी का डर था इसलिए विधानसभा में डेमो दिया गया
- हम अगर गिरफ्तार हो जाते तो हम चुनाव आयोग का ईवीएम हैक करने का मौका खो देते
- हमने पोलिटिकल मोटिव साधने के लिए नहीं किया
- यह इसलिए किया क्योंकि पता चले कि चुनाव जिस पर पूरा लोकतंत्र टिका है उसकी प्रक्रिया कितनी हल्की है
- चुनाव आयोग को जनता को विश्वास दिलवाने की प्रक्रिया को मजबूत करना होगा
- चुनाव आयोग का काम केवल चुनाव कराना नहीं बल्कि लोगों को भरोसा दिलाना भी है
- बीजेपी और चुनाव आयोग मिले हुए हैं
- राजौरी गार्डन के चुनाव पर कोई सवाल नहीं उठाया
- हमने बीजेपी के 2014 की जीत पर सवाल नहीं उठाया
- दिल्ली 2015 और बिहार 2015 में बीजेपी अति आत्मविश्वास में थी इसलिए टेम्पेरिंग नहीं करवाई होगी
- सच में झूठ मिलाया जाएगा तभी भरोसा किया जाएगा, चोरी और डकैती में फर्क है
- हम चुनाव आयोग के सामने ईवीएम हैक करके दिखा देंगे
- अगर चुनाव आयोग के सामने हैक नहीं कर पाए तो जो सज़ा चुनाव आयोग देगा वह मंजूर होगी
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक ईवीएम टाइप मशीन की लाइव टेंपरिंग का लाइव डेमो दिखाया. इस दौरान सौरभ ने दावा किया कि 'एक सीक्रेट कोड के ज़रिए होती है ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है. वोटिंग के दौरान कोड चुपके से डाल दिया जाता है. कोड डालने के बाद हर वोट एक खास पार्टी को जाता है ईवीएम का मदर बोर्ड बदलकर छेड़छाड़ की जा सकती है. कोई ऐसी मशीन नहीं, जिसके साथ छेड़छाड़ न की जा सके. इस टेम्परिंग को पकड़ना आसान नहीं है.
आपकी प्रतिक्रिया