लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों की कर्ज माफी का फैसला हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी गड्ढायुक्त सड़कों की पहचान चल रही है 15 जून तक सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा।
क्या बोले केशव मौर्य?
एबीपी न्यूज के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी के लोगों को पता है कि बीजेपी सरकार जनता से किया अपना सभी वादा पूरा करेगी। कुछ तकनीकी पक्षों की जांच करने के बाद किसानों का कर्ज जरूर माफ किया जाएगा।
विपक्षी धैर्य रखें- केशव
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षियों को अभी थोड़ा धैर्य रखना चाहिए क्योंकि कोई भी सरकार आती है तो विपक्ष को नई सरकार को कम से कम 6 महीने तक का वक्त देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 6 महीने में यूपी में बहुत परिवर्तन देखने को मिलेगा।
आपकी प्रतिक्रिया