सुषमा स्वराज को राष्ट्रपति पद का उम्मींदवार बनाया जा सकता है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन 2019 की तैयारी के अंतर्गत अपने मंत्रीनंडल में व्यापक फेरबदल की तैयारी कर रहे हैं | रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर को गोवा का मुख्यमंत्री बना कर भेजे जाने के बाद उत्तरप्रदेश को भी अनुभवी और सख्त प्र्शाश्क की जरुरत महसूस की जा रही है | सौ से ज्यादा यादव पीसीएस अधिकारियों का प्रशासन में जिस तरह यादवों का कब्जा हो चुका है, उस से राजनाथ सिंह जैसा कोई अनुभवी ही निपट सकता है | अगर राजनाथ सिंह को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बना कर भेजा जाता है और सुषमा स्वराज को राष्ट्रपति बना कर भेजा जाता है तो मोदी को नए विदेश मंत्री , रक्षा मंत्री और गृहमंत्री की जरूरत पड़ेगी | इस लिए माना जा रहा है कि आने वाले एक महीने में मंत्रीमंडल में बड़ा फेरबदल सम्भावित है |
आपकी प्रतिक्रिया