महाराष्ट्र में 10 नगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ ही 283 पंचायत समितियों के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। ये बीएमसी चुनाव बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। बीएमसी में जहां बीजेपी की सीटों में तकरीबन तीन गुना इजाफा हुआ है वहीं उसने बाकी की 9 में से 8 महानगरपालिकाओं पर कब्जा जमा लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर के महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया है |
मंगलवार को हुई वोटिंग में औसतन 56.40 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीएमसी में वोटिंग का प्रतिशत 55.53 फीसदी दर्ज हुआ था। ये 25 सालों में सबसे ज्यादा मतदान है।
बृहन्मुंबई नगर निगम ( बीएमसी) चुनाव के लिए राहें अलग करने वाली शिवसेना और बीजेपी ऐसे मोड़ पर पहुंच गई हैं, जहां एक-दूसरे के साथ के बिना उनके लिए निगम पर काबिज होना मुश्किल होगा। दोनों को नगर निगम पर काबिज होने के लिए या तो आपस में या फिर अपनी कट्टर विरोधी कांग्रेस से हाथ मिलाना होगा क्योंकि चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है।
जीत के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि हम लोगों के फैसले का सम्मान करते हैं। बीएमसी में गठबंधन ता फैसला हमारी कोर कमेटी करेगी।
देवेंद्र फडणवीस ने जीते के लिए सभी कार्यतर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा, “पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरीके से काम किया और जिस तरीके से सभी जगहों से समर्थन हासिल हो रहा है, उससे यह विजय अभूतपूर्व है. नतीजों से साफ हो गया कि देश में मोदी लहर बरकरार है।
उन्होंने कहा कि मुंबई महानगरपालिका में बीजेपी के पार्दर्शिता के एजेंडे को जनता ने अभूतपूर्व समर्थन दिया है। लगभग बीस सीटें ऐसी हैं जिन पर बहुत कम अंतर से बीजेपी हारी है। हमारे पार्दर्शिता के एजेंडे को आगे ले जाने के लिए जनता ने आशीर्वाद दिया है।
अब इसे मजबूरी कहें या कुछ और, पर इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों पार्टियां फिर साथ आ जाएं। नगर निगम की 227 में से 226 सीटों के नतीजों में शिवसेना ने 84 और बीजेपी ने 81 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी का मुंबई निकाय चुनावों में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछले बार की 31 सीटों से बढ़कर वह 81 तक आ पहुंची है। बहुमत के लिए 114 सीटें चाहिए , अगर भाजपा शिवसेना दुबारा साथ नहीं आती तो सत्ता की चाबी कांग्रेस के पास है, कांग्रेस ने 31, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) 7, एनसीपी 9 और अन्य ने 14 सीटों पर जीत हासिल की है।
अब शिवसेना और बीजेपी के लिए अपनी धुर विरोधी कांग्रेस के साथ के बिना मुंबई नगर निगम पर काबिल होना असंभव है। बता दें कि बहुमत के लिए आंकड़े के लिए दोनों को 30 से ज्यादा सीटें चाहिए होंगी, जो कांग्रेस के पास ही हैं।
ठाणे———-130 सीट
शिवसेना-42
बीजेपी-17
कांग्रेस-02
एनसीपी-20
एमएनएस-4
अन्य-04
नासिक———-122
शिवसेना- 33
बीजेपी-51
कांग्रेस-06
एनसीपी-04
एमएनएस-03
अन्य-04
पुणे———-162
शिवसेना-10
बीजेपी-77
कांग्रेस-16
एनसीपी-44
एमएनएस-6
अन्य-05
सोलापुर——-102
शिवसेना-18
बीजेपी-47
कांग्रेस-11
एनसीपी-03
एमएनएस-00
अन्य-08
नागपुर———145
बीजेपी-54
कांग्रेस-19
एनसीपी-01
अन्य-04
शिवसेना-00
उल्हासनगर———–78
शिवसेना-21
बीजेपी-33
कांग्रेस-01
एनसीपी-04
एमएनएस-00
अन्य-08
अमरावती—–59
शिवसेना-04
बीजेपी-35
कांग्रेस-06
एनसीपी-00
एमएनएस-00
अन्य-12
अकोला——-80
शिवसेना-04
बीजेपी-36
कांग्रेस-09
एनसीपी-04
एमएनएस-00
अन्य-12
पिंपरी चिंचवाड़——128
शिवसेना-06
बीजेपी-31
कांग्रेस-00
एनसीपी-22
एमएनएस-00
अन्य-01
आपकी प्रतिक्रिया