रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित आएइएस अधिकारी बीएल अग्रवाल द्वारा सीबीआई को रिश्वत की पेशकश मामले में सीबीआई ने चौथे आरोपी सैयद बुरहानुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई दिल्ली के प्रवक्ता आरके गौर ने यह जानकारी दी। कोर्ट के फैसले के बाद बीएल अग्रवाल और अन्य आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
सीबीआई के मुताबिक सैयद बुरहानुद्दीन के कब्जे से साढ़े 35 लाख रुपए और आधा किलो सोना भी बरामद किया गया है। इससे पहले सीबीआई ने डेढ़ करोड़ की रिश्वत मामले की जांच के दौरान करीब 45 लाख रुपए और दो किलो सोना पहले ही बरामद किया था। बीएल अग्रवाल का यह मामला सीबीआई में दर्ज एक मामले के निपटारे के लिए कथित रूप से रिश्वत देने का है। बीएल अग्रवाल के अलावा उनकी पत्नी के भाई आनंद अग्रवाल और ग्रेटर नोएडा के भगवान सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सीबीआई ने बीएल अग्रवाल और अन्य आरोपियों को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। वहीं से उनको रिमांड पर लिया गया। सीबीआई स्पेशल कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई होगी।
आपकी प्रतिक्रिया