उत्तरप्रदेश के चुनाव बेहद दिलचस्प बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में सीधे एक दूसरे पर निशाने साधे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ में कहा कि ये चुनाव स्कैम के खिलाफ है। यहां उन्होंने SCAM का मतलब- S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती बताया। जब तक उत्तर प्रदेश को SCAM से मुक्त नहीं करोगे तब तक यहां सुख चैन नहीं आएगा। इन्होंने जिनको जमीनों का माफिया कहा ऐसा लोगों को इन्होंने टिकट दिया, क्योंकि इनके इरादे नेक नहीं हैं।
अखिलेश-राहुल ने इसका जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया ! राहुल ने कहा कि मोदी युवाओं से डर गए हैं, हम उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नया घोषणापत्र बनाएंगे, हमारा गठबंधन देश के लिए आईना है। अखिलेश ने कहा कि SCAM का मतलब ‘सेव कंट्री फ्रॉर्म अमित शाह एंड मोदी’ है। अखिलेश ने औरेया में रैली करते हुए कहा कि पीएम बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पलायन किया है। गुजरात से शायद पीएम नहीं बन सकते थे।
आपकी प्रतिक्रिया