सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पके खिलाफ सहारा डायरी पर आधारित सीनियर ऐडवोकेट प्रशांत भूषण की याचिका को खारिज कर दिया . इनकम टैक्स विभाग के छापे में जब्त डायरी की जांच करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने सहारा की डायरियो को आधार बना कर मोदी पर ब्लैक मनी लेने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने इसी डायरी को आधार बना कर कहा था कि वह बोलेंगे तो भूकम्प आ जाएगा.
प्रशांत भूषण ने अपनी याचिका के समर्थन में कुछ दस्तावेज भी सुप्रीम कोर्ट को सौंपे थे. हालांकि कोर्ट ने उन दस्तावेज़ों का देखने के बाद साफ कहा कि इन दस्तावेज़ों के आधार पर जांच के आदेश नहीं दिए जा सकते.आयकर विभाग के छापे में सहारा के ऑफिस से एक डायरी मिली थी, जिसमे कथित रूप से यह लिखा है की 2003 में गुजरात के मुख्यमंत्री को 25 करोड़ रुपये घूस दी गई. उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इनके अलावा तीन और मुख्यमंत्रियों को भी घूस देने की बात दी गई. भूषण के मुताबिक, आयकर विभाग ने अपनी रिपोर्ट में ये बातें कहीं हैं. याचिका में उन्होंने इस मामले की एसआईटी जांच की मांग की गई थी.
आपकी प्रतिक्रिया