शिवराज सरकार ने मध्य प्र्देश में आने वालो तीन सालो में दालो का उत्पादन बढा कर भारत को दालो के मामले में आत्मनिर्भर करने का फैसला किया है.शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश में दाल की पैदावार को बढ़ाने के लिए किसानों को पूरा सहयोग करने की बात कही है. उन्होने कहा कि आने वाले तीन सालों में दाल का उत्पादन 60 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे देश में हो रही दाल की किल्लत से लोगों को छुटकारा मिलेगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा.
सरकार ने यह फैसला मोदी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लिया है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा दाल उपभोक्ता देश है. लेकिन दालों के उत्पादन में कमी के चलते हर साल इसके आयात पर भारत को करीब 2.65 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ती है. भारत में दालों का आयात कनाडा और इथियोपिया सहित कई देशों से किया जाता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे मध्य प्रदेश में दालों का उत्पादन बढ़ाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने को कहा है. हमारा लक्ष्य आने वाले तीन सालों में 50 लाख टन दालों के उत्पादन को बढ़ाकर 80-85 लाख टन के बीच करने का है.’उत्पादन में कमी के चलते पिछले साल दालों की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला था जिससे देश की जनता को तमाम परेशानियों को झेलना पड़ा था। इसके चलते केंद्र सरकार ने दालों के आयात के लिए मोजांबिक के साथ दीर्घकालिक समझौता किया था. चौहान ने बताया कि दालों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हमने किसानों को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है, साथ ही उनकी मदद भी कर रहे हैं.
आपकी प्रतिक्रिया