राहुल गांधी की देश भर में धडाधड हो रही रैलियो की शृंखला में आज राजस्थान के बारा में उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक का सब से बडा हमला किया. उन्होने कहा कि मोदी ने अपनी शुरुआत किसानो की जमीन हथिया कर उद्धोगपतियो को देने की कोशिश के साथ की थी , लेकिन लोक सभा में सिर्फ 44 सांसद होने के बावजूद कांग्रेस ने दीवार की तरह खडे हो कर किसानो की जमीनो की रक्षा की.
राहुल गांध्री ने कहा कि किसानो की सुरक्षा की गारंटी वाला कानून पिछली यूपीए सरकार ने बनाया था, लेकिन मोदी उस में इस तरह का बदलाव करना चाहते थे कि किसानो का नुकसान और उद्धोयोगपतिया का फायदा हो.
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय भारत की करंसी और काले धन की कभी बात नहीं की थी, जब कि वह देश के बाहर बैंको में रखे काले धन की बात करते थे, उन्हेन विदेशी बैंको से काले धन वालो का रिकार्ड भी मिला है, लेकिन वह उस सूची को संसद के सामने नहीं रख रहे, उन्होने मोदी को चुनैती देते हुए कहा कि वह बताए कि उन्होने काले धन वालो की सूची देश से क्यो छु[पाई हुई है. उभओने कहा कि मोदी बताए कि वह उस सूची को संसद के समक्ष कब रखेंगे.
आपकी प्रतिक्रिया