डेली मेल टुडे , ब्रिटेन की डिफेंस न्यूज ने खबर दी है कि भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने भारतीय सेना की विशेष टुकडी के आधुनिकीकरण के लिए 300 करोड रुपए के आधुनिक अपकरण खरीदने को हरी झंडी दे है. लेकिन खबर में यह भी कहा गया है कि इस के बावजूद भारत की यह खास सैन्य टोकडी अमेरिकी और इज़रायली सैन्य टुकडी से काफी पीछे रहेगी.
योजना के मुताबिक सेना की स्पेशल टुकडी की 9 बटालियंस के लिए 1100 आटोमैटिक असाल्ट राईफल , 1000 फ्रीफाल पैराशूट स्नीफर राईफ्लस, मशीन गन और लाईटवेट राकेट लांचर की खरीदारी की जाएगी.
आपकी प्रतिक्रिया