भाजपा सचिव श्रीकांत शर्मा ने आज राहुल गांधी पर कडे परहार करते हुए चेतावनी दी कि वह लक्षमण रेखा पार न करे. उन्होने कहा कि राहुल गांधी लक्षमण रेखा पार कर रहे हैं. श्री कांत शर्मा आज भाजपा मुख्यालय में पत्रकारो से बात कर रहे थे, उन्होने कहा कि राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए सभी आरोप अरविंद केजरीवाल पहले ही लगा चुके हैं और सुप्रीमकोर्ट ने उन आरोपो का संज्ञाण तक लेने से इन्कार कर दिया है.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जिन्होने भ्रष्टाचार किया है उन की नींद हराम हो चुकी है. उन्होने कहा कि राहुल गांधी जिन उद्धोगपतियो को लाभ पहुंचाने की बात कर रहे हैं, उन सभी को लाखो करोड का कर्ज मनमोहन, चिदम्बरम ने ही दिया था, जो डूब गया है और मोदी सरकार उसे वसूल करने के लिए उन के नाक में दम किए हुए है, ताकि गरीब की झौपडी जगमगा सके, उसे सदक , पानी, बिजली मिल सके, उसे बैंक कर्जा दे सके और वह समृद्ध हो सके.
आपकी प्रतिक्रिया