राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने काले धन कुबेरों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए कहा कि यदि आपकी जानकारी में किसी के पास कालाधन है तो आप ई-मेल के जरिए शिकायत कर सकते हैं. शिकायत के लिए उन्होने ई-मेल भी जारी किया.
अधिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपको लगता है कि फलां व्यक्ति के पास काला धन है तो आप blackmoneyinfo@incometax.gov.in पर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 50 फीसदी जुर्माना देकर बेनामी संपत्ति का खुलासा किया जा सकता है. घोषणा करने वालों के नाम उजागर नहीं किए जाएंगे. इस योजना का लाभ शनिवार 17 दिसंबर से लेकर 31 मार्च 2017 तक चलेगी.
उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद से अब तक 316 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है, इसमें से 80 करोड़ रुपये के नए नोट, 76 करोड़ की ज्वैलरी मिलाकर कुल 393 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई. यदि बैंक में जमा पैसों पर टैक्स नहीं भरा गया है तो सफेद नहीं बल्कि काला धन माना जाएगा.
आपकी प्रतिक्रिया