घर मे सोने के भंडारण पर नियंत्रण के संबंध में आज दिन भर विजुअल मीडिया और सोशल मीडिया पर गजब की अफवाहें उडाई जाती रहीं. अफवाहें थी कि नोटबंदी क्ले बाद मोदी सरकार ने सोने की खरीदारी पर भी पाबंदी लगा दी है. बताया गया कि इस पाबंदी के अनुसार पुरूष के 100 ग्राम, अविवाहिता के 250 ग्राम और विवाहिता के 500 ग्राम सोना रख सकती है.
सरकार को अफवाहों का खमडन जारी करना पडा. सरकार ने खंडन जारी कर के बताया कि आयकर छापों के दैरान सोने को जब्त नही किए जाने की यह सीमा 11.05.1994 के आयकर मैैन्यूल ( तब मनमेहन सिंह वित्तमंत्री थे) में वाल्यूम 3 पेज नंबर 60 पर दर्ज है. जो नरसिंह राव सरकार में वित्त मंत्री रहते मननोहन सिंह ने तय की थी.
...जंहा तक सोने के खरीदने की बात है तो किसी तरह की कोई सीमा नहीं है. बेशर्ते आप ने वैल्थ टैक्स की रिटर्न में भरा हुआ हो या आप के पास खरीद के दस्तावेज हों. यानि खरीदारी व्हाईट मनी से हो.
आपकी प्रतिक्रिया