थाईलैंड पुलिस ने बताया है कि उसे एक कंटेनर से दर्जनों बच्चों की लाशें मिली हैं. इव बच्चें के जिस्म से किडनी, लीवर, हार्ट और आंखे तक गायब थी. थाईलैंड पुलिस के अनुसार ये सारे बच्चे अलग अलग देशो के थे. बच्चों को अपहरण कर उन के अंगों व्यापार किए जाने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन इस का इतना बडा प्रमाण पहली बार सामने आया है. भारत से भी हर साल लाखों बच्चे गुम होते है, जिन मेॆ से ज्यादातर का बाद में कोई सुराग तक नहीं मिलता. इस घटना से स्पष्ट होता है कि थाईलैंड में मानव अंगों का अंतर्राष्ट्रीय मार्केट बन चुका है.
आपकी प्रतिक्रिया