पीएम मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किये जाने के बाद से ब्लैकमनी को लोग सोना खरीद कर वाइट करने लगे थे. इसके चलते सोने का भी अचनाक बढ़ गया था लेकिन अब 25 शहरों के 600 से ज्यादा ज्वैलर्स से उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने जवाहरात की बिक्री का ब्यौरा मांगा है.
डीजीसीईआई ने इन जौहरियों को नोटिस भेज कर 7 नवम्बर के बाद से हुई सोने की बिक्री का ब्यौरा मांगा है. बता दें कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क आसूचना महानिदेशालय वित्त मंत्रालय के तहत आता है. इनसे अपने स्टॉक और बिक्री के बारे में जानकारी देने को कहा गया है.
अभी दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलूर, हैदराबाद, भोपाल, विजयवाड़ा, नासिक व लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों के जौहरी जांच दायरे में हैं. इनके बाद बाकी के शहरों का नम्बर आएगा. इस तरह अब जिन लोगों इन ब्लैक मनी के बदले सोना खरीदा है सरकार उन पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की तैयारी में है.
आपकी प्रतिक्रिया