समाचार, जानकारी देने के साथ-साथ लोगों को शिक्षित करने का भी काम करती है. लेकिन खुद को नंबर 1 बनाए रखने वाले इस दौर में न्यूज़ कहीं पीछे छूट चुकी है. अब तो सर्कुलेशन और टीआरपी पर कुछ ज़्यादा ही ध्यान दिया जाता है, जिसने न्यूज़ को भी एक अलग तरह से प्रस्तुत करने की कला को उत्पन्न किया है. अब खबरों की हेडिंग और उनकी तस्वीरों पर कुछ ज़्यादा ही ध्यान दिया जाता है. क्योंकि लोग इन्हें ही देख कर किसी भी समाचार को पढ़ते है. गलती हमारी भी है. खैर, इंटरनेट पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देख कर हमारी क्या, रोते हुए व्यक्ति की भी हंसी छूट जाए. ये तस्वीरें समाचार और टीवी चैनलों पर दिखाई जाने वाली खबरों की हैं. यकीनन आप भी इन खबरों की हेडिंग पढ़ कर भौंचक्के रह जाएंगे. और हां, इस तरह की फ़ोटो को बनाने में काफी हद तक उन लोगों का भी हाथ होता है, जो फ़ोटोशॉप में दक्ष होते हैं.
नीचे दी गई न्यूज़ हेडलाइन्स को पढ़ने के बाद आपका Reaction कुछ ऐसा ही होगा!
आपकी प्रतिक्रिया