पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक बार फिर सेनाध्यक्ष राहील शरीफ के समर्थन में चुनावी पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टरों में अपील की गई हैं कि राहील 2018 में होने वाले आम चुनाव में बतौर उम्मीदवार उतरें.राहील के लिए पोस्टरों में ये अपील अंग्रेजी और उर्दू के बड़े अक्षरों में लिखी गई है. राहील शरीफ इसी 29 नवंबर को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. पोस्टरों में ये भी कहा गया है, कि पाक संसद उस कानून में संसोधन करे जिसमें कहा गया है कि सेना का कोई भी अधिकारी रिटायर होने के दो साल बाद ही राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो सकता है.
यह पहली दफा नहीं है जब राहील शरीफ के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं.बीती जुलाई में भी उनकी तस्वीर के साथ पाकिस्तान के बड़े शहरों में पोस्टर लगाए गए थे, लेकिन इसबार फर्क यह है कि चुनाव लड़ने की अपील की गई है और उस वक्त उनसे पाक में तख्तापलट करने की अपील की गई थी. मसलन, एक बार फिर से पाक में सेना का शासन लगाने की मांग की गई थी.रात भर में ही सभी जगह राहील के पोस्टर लगा दिए गए। राहील के समर्थन वाले पोस्टर और बैनर करांची, लाहौर, क्वेटा, पेशावर, हैदराबाद, रावलपिंडी, सारगोधा और फैसलाबाद में लगाए गए.
फरवरी में राहील ने जब अपने रिटायरमेंट की खबर बताई थी तब भी उनके समर्थन में पोस्टर और बैनर लगाए गए थे. तब अपील की गई थी कि उनका कार्यकाल बढ़ाया जाए.पहले लगाए गए पोस्टरों के पीछे 'मूव ऑन पाकिस्तान' पार्टी का नाम सामने आ रहा है. इस पार्टी के चेयरमैन फैसलाबाद के कारोबारी मोहम्मद कामरान हैं.पार्टी पाकिस्तान के चुनाव आयोग में भी पंजीकृत है.
आपकी प्रतिक्रिया