ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत के बच्चों के लिए दुनिया भर के 30 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हस्तियां दो दिन के दिल्ली में मंथन करेंगी. इस की पहल की है शांति के नोबेल पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कैलाश सत्यार्थी ने और आयोजन की जिम्मेदारी ली है भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुख्रजी ने.कार्यक्रम 10-11 दिसम्बर को राष्ट्रपति भवन में होगा.
उदेश्य है बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा,संरक्षण और स्वास्थय के लिए सामूहिक आवाज और प्रयास.दलाई लामा, मोनाके की राजकुमारी चार्लिन, राजकुमारी हया बिंट अल हुसैन,नीदरलैंड की राजकुमारी लौरेंटिन, ग्रासा माईकल,आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड,जोस रामोस होर्ता आदि 30 नोबेल पुरस्कार विजेता उपस्थित होंगे.
आपकी प्रतिक्रिया