इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहुंचकर आईटीबीपी, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली मनाई. इस मौके पर सेना के जवानों और पीएम मोदी ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई. पीएम करीब एक घंटे तक जवानों के साथ रहे.
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सुमडो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय सेना के जवानों ने भारत माता की जय और वंद मातरम के नारे लगाए। गौर हो कि पीएम मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई है। पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सुमडो में पहुंचकर ITBP, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली मनाई।
इस दौरान पीएम मोदी ने चांगो गांव के लोगों से भी मुलाकात की. ये गांव किन्नौर के सुमडो के नजदीक था. पीएम मोदी का गांव वालों से मिलने की कोई योजना नहीं थी. लेकिन जब वह गांव वालों से मिले तो वहां के लोगों के चेहरे खुशी से चहक उठे.
आपकी प्रतिक्रिया