प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज माहोबा में खुल कर कहा कि वह मुस्लिम महिलाओ के साथ अन्याय सहन नहीं करेंगे. उन्होने कहा कि वह मुस्लमान महिलाओ को न्याय दिलाएगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से तीन तलाक पर राय मांगी थी, और हम ने अदालत को बता दिया है, कि सरकार तीन तलाक के पक्ष में नहीं है.
मोदी ने कहा कि कोई हिंदु अगर बच्ची की भ्रूण हत्या करता है तो उसे जेल की सलाखोन के पीछे जाना पडता है. तो कोई मुस्लिम अपनी पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक कर उस मुस्लिम महिला का जीवन कैसे बर्बाद कर सकता है. मोदी ने उन राजनीतिक दलो को भी आडे हाथो लिया , जो तीन तलाक का समर्थन कर रहे हैं. उन्होने कहा राजनीति अपनी जगह है और न्याय सब के लिए एक जैसा हो, यह अलग बात है.
आपकी प्रतिक्रिया