श्रीनगर : कश्मीर में संभवत: पहली बार सुरक्षा बलों ने बारामूला में आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी के दौरान चीन के झंडे और आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए हैं और आतंक से जुड़ी गतिविधियों में कथित तौर पर लिप्त रहने के लिए 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन के दौरान चीनी और पाकिस्तानी झंडे, आतंकवादी संगठनों के लेटरहेड पैड, राष्ट्रविरोधी प्रचार सामग्री आदि भी बरामद किए गए.
सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने काजी हमाम, गनाई हमाम, तावीद गंज, जामिया और दूसरे संवेदनशील इलाकों में छापेमारी की.इन इलाकों को आतंकियों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता है. सूत्रों के मुताबिक बीते कई दशकों में सुरक्षाबलों ने पहली बार आतंकियों के खिलाफ इतने बड़े स्तर पर छापेमारी की है.
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘ बारामूला के पुराने कस्बे में व्यापक अभियान के दौरान 17 अक्तूबर को 12 घंटों में 700 से अधिक मकानों की तलाशी ली गई और इस दौरान आतंक से जुड़ी गतिविधियों में कथित तौर पर लिप्त रहने के लिए 44 लोगों को पकड़ा किया गया है.’ उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों के कई अड्डों का पर्दाफाश किया गया। 12 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने पुख्ता इनपुट के आधार पर 700 घरों में खोजबीन की. सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में पेट्रोल बम, चीनी और पाकिस्तानी झंडे, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद लेटर हेड पैड्स, अनॉथराइज्ड मोबाइल फोन और राष्ट्रविरोधी प्रचार सामग्री को जब्त किया गया है.
आपकी प्रतिक्रिया