पाकिस्तान में हिंदुओ पर हो रहे अमानवीय अत्याचारो के कारण भाग कर भारत आए एक हिंदु परिवार की बेटी मशल माहेश्वरी का जयपुर के सवाई माधोपुर मेडिकल कालेज में प्रवेश हो गया है. अपना प्रवेश होने के बाद मशल ने कहा कि वह डाक्टर बन कर सारी उम्र भारत की सेवा करेंगी. मशल का पहले चेन्नई में प्रवेश हुआ था, लेकिन उस ने सुषमा स्वराज को चिट्ठी लिख कर आग्रह किया था कि व्ह राजस्थान में रह रही है और उसे राजस्थान या गुजरात में कहीन एडमिशन दिलाया जाए. सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप से ही उसे जयपुर में प्रवेश मिला है. मशल के पिता भारत आने से पहले लियाकत यूनिवर्सिटी मेडिकल साईंस एंड हेल्थ में डाक्टर थे, उन्हे भी राजस्थान में ही एक प्राईवेट मेडिकल कालेज में सलाहाकार की नौकरी मिल गई है. उन्होने उम्मींद जाहिर की है कि भारत सरकार जल्द ही उन्हेन भारत की नागरिकता प्रदान करेगी.
आपकी प्रतिक्रिया