पाकिस्तान सेना ने मंगलवार को सुबह नौशरा सेक्टर में तीन जगह सीजफायर का उलंघन किया, तीनो जगह भारतीय फौज ने जवाबी फायरिंग की, दो जगहो पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग रूक गई,जबकि तीसरी जगह पर कई घंटे बाद भी फयरिंग जारी थी. पाकिस्तान की तरफ से नागरिक क्षेत्रो पर फायरिंग की गई, जिसे सेना के प्रवक्ता ने अत्यंत चिंताजनक बताया है.
पाकिस्तानी बोट मिली
इस बीच सेना ने गुरदासपुर के पस्स रावी नदी के किनारे पाकिस्तान की एक बोट बरामद की है, उल्लेखनीय है कि सोमवार को आतंकवादियो ने सेना और बीएसएफ के कैम्प पर हमले की कोशिश की थी, जिसे नाकाम बना दिया गया था, आतंकवादियो से मुठभेड में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था, बाद में खुद को नाकाम होता देख आतंकवादी भाग गए थे. बोट बरामद होने से संकेत है कि आतंकवादी बोट पर पाकिस्तान से आए थे और कन्ही आसपास ही छिपे हुए होंगे.
वाघा मे पत्थरबाजी
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि वाघा बार्डर पर सोमवार को बीटिंग रीट्रीट के समय पाकिस्तान से पत्थरबाज़ी की घटना हुई थी, लेकिन किसी को चोट नहीं आई. उन्होने कहा कि पाकिस्तान को तुरंत जानकारी दे दी गई थी.
आपकी प्रतिक्रिया