पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गुरुवार सुबह से एलओसी पर स्थित मंधेर पोस्ट पर युद्ध विराम का उलंघन हुआ है. जबकि बुधवार शाम से सब्जिया सेक्टर में पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है। इस दौरान पाक रेंजरों की ओर से मोर्टार दागे गए और यूएमजी गन से फायरिंग की गई। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।वहीं दूसरी ओर पहले से अलर्ट सेना के जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। करीब पांच मिनट तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी रही। भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब के बाद पाकिस्तान ने फायरिंग बंद कर दी।
पाकिस्तान आतंकियों को घुसपैठ करवाने के लिए लगातार एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। दरअसल कश्मीर में उड़ी हमले के बाद एलओसी पर सतर्कता बढ़ा दी गई है, ऐसे में वहां से घुसपैठ आतंकियों के लिए मुश्किल हो रही है। पाकिस्तान पुंछ में गोलाबारी कर आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में है। खुफिया एजेंसियों को भी इस बात की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि करीब 200 आतंकी एलओसी के उस पार लांचिंग पैड पर घुसपैठ की फिराक में बैठे हैं।
आपकी प्रतिक्रिया