लालू की रैली को ले कर नीतीश असमंजस में

Publsihed: 14.May.2017, 20:47

पटना| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की अगस्त में होने वाली रैली ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ में भाग लेने के बारे में नीतीश कुमार असमंजस की स्थिति में है | इस की बड़ी वजह यह कि हाल ही में लालू यादव और उन का परिवार गंभीर आरोपों में घिरे हैं |

लालू ने घोषणा की है कि रैली में गैर भाजपा नेता जैसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गाधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा शामिल होंगे।

जद(यू) की राज्य इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी को अभी लालू की रैली में भाग लेने का फैसला करना है। इस रैली का मकसद गैर-भाजपा दलों की एकता को राष्ट्रीय स्तर पर दिखाना है। राजद की प्रस्तावित रैली के पहले जद(यू) रैली में शामिल होने या रैली में सहयोग की घोषणा को लेकर अनिच्छुक दिख रहा है। 

लालू यादव के विवादों में फंसे होने के अलावा राजद और जद(यू) के बीच कई मुद्दों पर मतभेद भी है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल और 2019 लोकसभा के लिए प्रधानमंत्री उम्मीदवार जैसे मुद्दे भी शामिल हैं।

 

आपकी प्रतिक्रिया