पटना | नीतीश कुमार ने महागाठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज सुबह 10 बजे राजग के मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने डिप्टी सीएम की शपथ ले ली | राज्यपाल की तबियत खराब होने के कारण सुबह दस बजे शपथ ग्रहण का निर्णय लिया गया था |
तेजस्वी यादव ने आधी रात के बाद राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाक़ात कर उन्हें धमकी दी कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई तो वह कोर्ट में चुनौती देंगे क्योंकि विधानसभा में सब से बड़ा दल राजग ,इस लिए सब से पहले उसे सरकार बनाने का मौक़ा मिलना चाहिए |
राज्यपाल ने नीतीश कुमार को सरकार बनाने का न्योता कल रात ही दे दिया था और उन्हें दो दिन में सदन में अपना बहुमत साबित करने को कहा था | नीतीश कुमार ने कल शाम साढे छह बजे महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, उस के तुरंत बाद भाजपा और जदयू ने मिल कर एनडीए का गठन किया और नीतीश कुमार को अपना नेता चुन लिया |
रात सवा बारह बजे नीतीश कुमार ने राजग विधायकों के साथ राजभवन जा कर सरकार बनाने का दावा पेश किया | राज्यपाल से डेढ़ घंटे की मुलाकात कर नीतीश कुमार देर रात डेढ़ बजे राजभवन से निकले तो सुशील मोदी ने बाहर आकर 132 विधायकों के समर्थन का दावा किया।
तेजस्वी यादव ने रात 12 बजे राज्यपाल से मिलने का समय माँगा था, उन्हें सुबह 11 बजे मिलने का वक्त दिया गया था, लेकिन लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने रात ढाई बजे राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिलने जा पहुंचे।राज्यपाल ने तबियत खराब होने के बावजूद उन से मुलाक़ात की | आरजेडी ने बोम्मई केस का हवाला देते हुए कहा कि सबसे बड़ा दल होने के नाते सरकार बनाने का मौका उन्हें मिलना चाहिए। आरजेडी के इस मांग पर राज्यपाल ने कहा कि अब आदेश वापस नही ले सकते लेकिन इस पर सुबह विचार करेंगे। इसके बाद तेजस्वी राजभवन के आगे कुछ देर के लिए धरने पर भी बैठ गए और सुबह पौने चार बजे धरना खत्म कर दिया। तेजस्वी ने राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की धमकी भी दी। राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि राजग सब से बड़ा दल है और नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल को पहले राजग को मौक़ा देना चाहिए था |
करीब 20 दिनों से बिहार की राजनीति में चल रही उथल-पुथल का बुधवार को उस समय अंत हो गया जब नीतीश कुमार ने सीएम पद से स्तीफा दे दिया। इसी पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव तंज कसते हुए कहा कि ‘ना ना करते, प्यार तुम्हीं से कर बैठे।
आपकी प्रतिक्रिया