बैंकों में नई भर्तियाँ बंद होंगी , छंटनी का दौर शुरू

Publsihed: 09.Jun.2017, 09:33

नई दिल्ली | नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग का बढ़ता चलन आने वाले सालों में बैंक शाखाओं को समाप्त कर देगा | उन का यह ब्यान इस बात अ शुरुआती संकेत है कि बैंकों में भी नई भर्तियाँ बंद हो जाएँगी और छंटनी का दौर शुरू हो जाएगा |

अमिताभ कांत ने एक कार्य्रकम में कहा कि कम लागत वाले ऑनलाइन लेनदेन तथा प्रौद्योगिकी उन्नयन से व्यापारिक दक्षता बढ़ने के कारण अगले 5-6 साल में बैंक शाखाएं समाप्त हो जाएंगी | उन्होंने कहा, मेरी राय में अगले 5-6 साल में हम बैंक शाखाओं का अस्तित्व समाप्त होते देखेंगे | बैंक शाखाओं की भारी लागत की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग की तुलना में यह बहुत ज्यादा है | इस संबंध में उन्होंने देश में मोबाइल फोन व ऑनलाइन लेनदेन का चलन बढ़ने का भी जिक्र किया | 

आपकी प्रतिक्रिया