शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी के दूरवर्ती इलाके में 4,520 मीटर ऊंची चंशल की चोटी पर चढ़ने के दौरान शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन पर्वतारोहियों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकांश पर्वतारोही उत्तराखंड के हैं।
लगभग चार घंटे की चढ़ाई के दौरान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद किया। पुलिस ने घटना में घायल दिनेश सिंह, जगदीश, चमन सिंह, अखिलेश, जितेंद्र, संजय सिंह व जनक सिंह को बचा लिया और उन्हें बाद में शिमला जिले के चिरगांव से एक हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला पहुंचाया गया।
पुलिस उपाधीक्षक संदीप कांत शर्मा ने कहा कि अमर सिंह, लोकिंदर तथा मनोहर सिंह के शव चिरगांव भेज दिए गए हैं। चंशल 4,520 मीटर ऊंची पर्वत श्रृंखला है, जिसके एक तरफ आंध्र व पब्बर नदियां तथा दूसरी तरफ रूपिन व सुपिन नदियां हैं।
आपकी प्रतिक्रिया