बलूचिस्तान के विस्फोट में मरने वालो की तादाद 45

Publsihed: 12.Nov.2016, 22:21

कराची : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की एक मशहूर दरगाह शाह नूरानी में आज हुए विस्फोट में करीब 45 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। यह विस्फोट लासबेला जिले की दरगाह शाह नूरानी में उस वक्त हुआ जब वहां सूफी नृत्य ‘धमाल’ चल रहा था और वहां बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद थे।

बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना में ‘कई लोग’ मारे गए हैं। बहरहाल, एधी ट्रस्ट फाउंडेशन के एक पदाधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमले में करीब 45 लोग मारे गए हैं जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इसमें 100 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

 

आपकी प्रतिक्रिया