जागी मोदी सरकार, पेट्रोल डीजल पर घटाया टेक्स

Publsihed: 03.Oct.2017, 21:00

नई दिल्ली | आलोचना के बाद मोदी सरकार की नींद खुली है | पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कई दिनों से आलोचना झेल रही मोदी सरकार ने आज कीमतों को कम करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार शाम को एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली बेसिक एक्साइज ड्यूटी को प्रति लीटर 2 रुपये कम कर दिया है। बेसिक एक्साइज ड्यूटी में यह कमी ब्रैंडेड और नॉन ब्रैंडेड दोनों तरह के पेट्रोल-डीजल पर लागू होगी।
 

 Follow

Ministry of Finance ✔@FinMinIndia

Govt of India has reduced Basic Excise Duty rate on Petrol & Diesel [both branded and unbranded] by Rs. 2 per litre w.e.f. 4th October,2017

वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट में बताया है कि यह आदेश 4 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। मंत्रालय का कहना है कि यह कदम इंटरनैशनल मार्केट में क्रूड ऑइल की बढ़ती कीमतों के प्रभाव के कारण देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए उठाया गया है।

आपकी प्रतिक्रिया