केंद्रीय मंत्री पाक कलाकारो का समर्थक निकला

Publsihed: 20.Oct.2016, 12:31

सारे देश में पाकिस्तानी फिल्म कलाकारो के खिलाफ मौहाल खडा हुआ, जिस कारण पाकिस्तानी कलाकारो को पाकिस्तान लौटना पडा. थोडी चुप्पी के बाद महेष भट्ट और मुकेश भट्ट जैसे प्रोड्यूसर पाकिस्तानी कलाकारो के पक्ष आ गए हैं. देश का मौहाल देखते हुए सिनेमा घरो के मालिको ने फैसला किया था कि वे ऐसा कोई फिल्म नहीं दिखाएंगे , लेकिन मल्टीपलेक्स मालिको ने अभी कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन करण जोहर मल्टीपलेक्स मालिको से बात कर रहे हैं कि उन की फिल्म "ए दिल मुश्किल" 28 अक्तूबर को रीलिज हो जाए. अब करण,महेष भट्ट और मुकेश भट्ट को मोदी सरकार में एक समर्थक मिल गया है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने न सिर्फ करण जोहर की पाकिस्तानी कलाकार फायद वाली फिल्म रीलिज किए जाने का समर्थन किया है, मनसे और शिवसेना को गुंडा पार्टी भी कहा. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दिल्ली पन्हुचे मुकेश भट्ट की केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात भी करवाई.

मुकेश भट्ट ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि व सभी मुख्यमंत्रियो से कहेंगे कि वह सिनेमा घरो और फिल्म देखने वालो को सुअरक्षा उपलब्ध करवाए, उन्होने कहा कि दीवाली शांति से होने चाहिए और उन्हे मनोरंजन तक सीमित किया जाए. मुकेश भट्ट ने बार बार पूछे जाने के बावजूद यह वायदा नहीं किया कि भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारो के साथ फिल्म नहीं बनाएंगे. हालांकि उन्होने यह जरूर कहा कि जब फिल्म बनाई गई थी, तब ऐसे हालात नहीं थे. करण जोहर ने जरूर कल मुम्बई में कहा था कि वह भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारो के साथ फिल्म नहीं बनाएंगे. उन्होने यह भी कहा था कि उन की फिल्म में कम से कम 300 भारतीय कलाकारो और कर्मचारियो ने भी काम किया है. करण जोहर ने कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मल्टीपलेक्स को सुरक्षा की मांग की थी. 

आपकी प्रतिक्रिया