जीडीपी को लेकर मोदी का सिन्हा और मनमोहन पर प्रहार

Publsihed: 04.Oct.2017, 19:58

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आईसीएसआई के गोल्डन जुबली समारोह को संबोधित हुए बिना नाम लिए यूपीए सरकार के दस सालों के साथ यशवंत सिन्हा पर हमला करने के लिए वाजपेयी की एनडीए सरकार पर भी प्रहार किए | यशवंत सिन्हा ने हाल ही में जीडीपी कम होने पर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर प्रहार किया था , जो वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री थे | उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ कि जीडीपी छह प्रतिशत से कम हुई हो | एक क्वार्टर की ग्रोथ कम होने से कुछ लोगों को सबसे बड़ा हथियार मिल गया है | अब ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है | 

उन्होंने कहा कि देश में पारदर्शिता लाने में आपकी बहुत अहम भूमिका है | आप लोग इस बात के जानकार हैं कि देश का कॉर्पोरेट कल्चर कैसे चलेगा | आपका ध्येय वाक्य है 'सत्य के रास्ते पर चलो'| पीएम मोदी ने देश में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर कहा कि कुछ लोगों को निराशा फैलाने में बड़ा मजा आता है | पीएम ने कहा कि कुछ लोग देशहित साध रहे हैं या किसी और का हित ये पता नहीं चल पा रहा है |

कंपनी सचिवों के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा :

  1. नोटबंदी का फैसला लेने की हिम्मत सिर्फ हमारी सरकार ने दिखाई | उन्होंने कहा कि सरकार ने कालेधन के खिलाफ 'स्वच्छता अभियान' चलाया है |
  2. देश में अर्थव्यवस्था पर कुछ लोगों को निराशा फैलाने में बड़ा आनंद आता है | 
  3. अब देश की अर्थव्यवस्था में ईमानदारी का नया दौर शुरू हुआ है | काले धन का लेन-देन करने से पहले लोगों को 50 बार सोचना पड़ता है |
  4. एक क्वार्टर की ग्रोथ कम होने से कुछ लोगों को सबसे बड़ा हथियार मिल गया है | अब ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है | 
  5. पीएम ने कहा कि क्या ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में जीडीपी की ग्रोथ 5.7 प्रतिशत हुई है. पिछली सरकार में 8 बार ऐसे दौर आए थे. देश की अर्थव्यवस्था जब 0.2 और 1.5 फीसदी तक गिरी थी. यह स्थिति बहुत खतरनाक होती है. 
  6. प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेश में जमा काले धन के लिए बहुत कठोर कानून बनाया गया है. पुराने टैक्स समझौतों में हमने बदलाव किया है.
  7. प्रधानमंत्री मोदी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर विपक्ष की आलोचना का करारा जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोगों को निराशा फैलाने में बड़ा मजा आता है. उन्होंने कहा कि हमने जीएसटी लागू किया और नोटबंदी की हिम्मत दिखाई.
  8. पीएम ने कहा कि आज विदेशी निवेशक भारत में रिकॉर्ड निवेश कर रहे हैं. विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार इजाफा हो रहा है. यह सोचने की जरूरत है कि कुछ लोग देश हित साध रहे हैं या किसी और का हित.
  9. पीएम ने कहा कि हमने रिफॉर्म से जुड़े कई बड़े फैसले लिए हैं और इस दिशा में काम जारी है.
  10. पीएम मोदी ने कहा, जीएसटी को लागू हुए तीन महीने हुए हैं. हमने बारीक से बारीक चीजों का फीडबैक लिया है. हमने जीएसटी काउंसिल से कहा है कि व्यापारियों को जो कठिनाइयां आ रही है उनका रिव्यू करें. सभी पार्टियां और सभी राज्य सरकारें मिलकर इसके बदलाव पर बात करें और उसे करें | 

पिछली सरकार के दो सालों की जीडीपी की अपने तीन साल के कार्यकाल में आर्थिक क्षेत्र में किए गए कामों की तुलना करते हुए मोदी ने सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा |

उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षा और ईमानदारी का माहौल मिला है | इसलिए लोग अपने पिछले कामों को छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं. लेकिन जो लोग मुख्यधारा में लौट रहे हैं, ऐसे में कुछ कारोबारियों के मन में शंका रहती है कि कहीं पुराने रिकॉर्ड तो नहीं खंगाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि पिछली सरकारों में ऐसा होता रहा होगा, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. बदलती हुई देश की इस अर्थव्यवस्था में अब ईमानदारी को प्रीमियम मिलेगा, ईमानदारों के हितों की सुरक्षा की जाएगी |

जीएसटी में आ रही कठनाइयों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल को कहा गया है कि तीन महीने के अनुभव के आधार पर जीएसटी की समीक्षा की जाए | जो भी रुकावटें और तकनीकी दिक्कतें हैं उनमें सुधार किया जाएगा | वर्तमान आर्थिक नीति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब आदमी अपनी पहली गाड़ी खरीदता है तो कोई मजबूरी में नहीं खरीदता | गाड़ी खरीदने से पहले घर के सभी खर्चों का आकलन किया जाता है. शिक्षा, बीमारी आदि के खर्चों का ध्यान रखा जाता है तब जाकर आदमी गाड़ी खरीदता है |

उन्होंने कहा कि जून के बाद पैसेंजर कारों में 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है | कॉमर्शियल गाड़ियों की खरीद में 23 फीसदी, हवाई यात्रियों की संख्या में पिछले दो माह में 14 फीसदी का इजाफा हुआ है | टेलीफोन उपभोक्ताओं में 14 फीसदी की वृद्धी हुई है | ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रेक्टरों की बिक्री में 34 फीसदी से ज्यादा बिक्री हुई है. ऐसा तभी होता है जब लोगों का देश की अर्थव्यवस्था में विश्वास बढ़ा हो, देश तरक्की कर रहा हो |

आपकी प्रतिक्रिया