इस्रायल के डिफेन्स सेक्टर को मोदी का न्योता

Publsihed: 05.Jul.2017, 23:41

तेलअवीव | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्राइल में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर 2022 में सभी को घर मुहैया करवा दिया जाएगा | प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में अपनी सरकार की ओर से चलाए गए सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी | उन्होंने बताया कि डिफेन्स में बाज़ार खोल दिया गया है ,अब इस्राइल के डिफेंस सेक्‍टर के लोग भारत आकर अपना भाग्‍य आजमा सकते हैं |

भाषण के शुरू में मोदी ने कहा कि पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री का इस्रायल आना यह अपने आप में एक खुशी का भी अवसर है और कुछ सवालिया निशाना भी है | ये ह्युमन नेचर भी है कि जब आप किसी करीबी व्‍यक्ति से बहुत दिनों बाद मिलते हैं तो हम उनका हालचाल पूछते हैं| मैं आपसे मेरी बात की शुरुआत इसी कंफेशन से करना चाहता हूं कि वाकई बहुत दिन बाद मिले... सच ये भी है कि मिलने में 70 साल लग गए. भारत की आजादी के 70 साल बाद भारत का प्रधानमंत्री इस्राइल की धरती का आप सभी का आशीर्वाद ले रहा है |

इस अवसर पर इस्राइल के पीएम मेरे दोस्‍त नेतन्‍याहू यहां पर हैं, उन्‍होंने जैसा सम्‍मान दिया है, वो भारत के सवा सौ करोड़ लोगों का सम्‍मान है. हम दोनों में विशेष समानता यह भी है कि हम दोनों अपने-अपने देशों की स्‍वतंत्रता के बाद पैदा हुए हैं'| 

पीएम द्वारा कही गईं बातें...
 

  • भारत और इस्राइल एक दूसरे के साथ बहुत गहराई से जुड़े हुए हैं.
  • भारत और इस्राइल का साथ परंपराओं, संस्‍कृति और एक-दूसरे पर भरोसा और मित्रता का भी है.
  • बाबा फरीद में यरूशलम में रहकर साधना की.
  • हमारे त्‍यौहारों में भी अद्भुत समानता है.
  • यहां इस कार्यक्रम में मौजूद कई परिवार होंगे, जिनके पास संघर्ष-बलिदान की अपनी-अपनी गाथा होगी.
  • किसी भी देश का विकास, उसका आकार, साइज नहीं उसके नागरिकों का खुद पर भरोसा तय करता है.
  • संख्‍या और आकार उतना मायने नहीं रखता, ये इस्राइल ने करके दिखाया है, साबित किया है.
  • ज्यूइश समुदाय के लोग भारत में बहुत कम संख्‍या में रहे हैं, लेकिन जिस भी क्षेत्र में रहे, अपनी उपस्थित गौरवपूर्ण दर्ज कराई है.
  • मैं देख रहा हूं कि आज के इस भव्‍य कार्यक्रम में इस्राइल के अलग-अलग शहरों के लोग भी आए हैं. भारत और भारतीय समुदाय के प्रति उनका स्‍नेह उन्‍हें यहां खींच लाया है.
  • मुंबई में भी ज्यूइश समुदाय के भी एक मेयर रह चुके हैं. ये करीब 80 साल पहले की बात है. 
  • इस्राइल में मराठी पत्रिका माई बोली का प्रकाशन किया जाता है, यह खुशी की बात है.
  • भारत से आए ज्‍यूइश समुदाय ने इस्राइल के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है.
  • इस्राइल को हरा-भरा करने में भारतीयों का योगदान.
  • भारत के इस्राइल की धरती पर किए गए अथक प्रयासों की वजह से हर हिंदुस्‍तानी आप पर गर्व कर रहा है.
  • कृषि के अलावा भारतीय समुदाय ने यहां स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में भी गहरी छाप छोड़ी है.
  • भविष्‍य में बेटी दीना सांता आगे बढ़ती रहें, उन्‍हें मेरी शुभकामना है.
  • शिमॉन पेरेस मानवता की बेहतरी के लिए अथक प्रयास करने वाले व्‍यक्ति थे.
  • इनोवेशन के प्रति इस्राइल की गंभीरता यह साबित करती है कि अब तक 12 इस्राइलियों को अलग-अलग क्षेत्रों में नोबेल पुरस्‍कार मिल चुके हैं.
  • बीते दशकों में इस्राइल ने हर क्षेत्र में इनोवेशन से पूरी दुनिया को चमका-चौंका दिया है. पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा दी है.
  • मेरी सरकार का मंत्र है रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांस्‍फॉर्म.
  • अभी इसी महीने एक जुलाई से भारत में जीएसटी लागू किया गया है, इससे भारत में वन नेशन, वन टैक्‍स, वन मार्किट का एक दशक पुराना सपना साकार हो चुका है.
  • जीएसटी से भारत का आर्थिक एकीकरण हुआ है.
  • प्राकृतिक संसाधन जैसे कोल, स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी, मैं पुराने बातें याद नहीं दिलाना चाहता हूं, लेकिन ये सरकार ने कंप्‍यूटराइज सिस्‍टम से उसकी नीलामी की और आज लाखों-करोड़ों का कारोबार करने के बाद भी कहीं कोई सवालिया निशाना नहीं लगा है.
  • डिफेंस सेक्‍टर में रिफॉर्म की बात हम सुनते आए थे, लेकिन  उसमें रिफॉर्म अब हुआ.
  • अब इस्राइल के डिफेंस सेक्‍टर के लोग भारत आकर अपना भाग्‍य आजमा सकते हैं.
  • पिछले 3 सालों में भारत में अनेक महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.
  •  

आपकी प्रतिक्रिया