कैश और नोटो का असंतुलन हो गया था : मोदी

Publsihed: 31.Dec.2016, 19:30

आवास के लिए कर्ज पर ब्याज में छूट.

शहरो में मकान बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक कर्ज पर 4 प्र्तिशत ब्याज की छूट, 12 लाख के कर्ज पर 3 प्रतिशत की छूट. गांवो में घर बनाने के लिए 3 प्र्तिशत ब्याज की छूट.

किसानो को "रु-पे" कार्ड 

अगले 3माह में 3करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को "रुपे" कार्ड से बदला जाएगा. रबि की फसल के लिए जो कैज लिया गया था, उस का 60 दिन का ब्याज सरकार देगी.

 क्रेडिट गारंटी अब 2 करोड़

MSME के लिए, क्रेडिट गारंटी 1 करोड़ से बढ़ा कर 2 करोड़ होगी.

सिनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज

सिनियर सिटीजन के लिए साढे सात लाख तक एफडी पर 8 प्रतिशत निश्चित ब्याज मिलेगा,. वे हर महीने ब्याज ले सकेंगे. 

एक साथ चुनाव पर राजनीतिक दल विचार करे

प्रधान,मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति सहित सभी महसूस करते हैं कि एक साथ सभी चुनाव होना चाहिए. सभी राजनीतिक दल इस पर विचार करे. 

 

अपने भाषण की शुरुआत में मोदी ने कहा जब हम कहते हैं कि- कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, इस बात को देशवासियों ने जीकर दिखाया है.देशवासियों ने जो कष्ट झेला है, वो भारत के उज्जवल भविष्य के लिए नागरिकों के त्याग की मिसाल है.भारत ने जो कर के दिखाया है, उस की दुनिया में कही मिसाल नहीं मिलती. पांच सौ और हजार के नोट चलन में कम थे, बढे हुए नोट अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहे थे. संतुलन बनाना जरुरी था. देश ने धैर्य के दर्शन करवाए हैं.

आप को यह जान कर आश्चर्य होगा कि सुइर्फ 24 लाख लोग कहते हैं कि उन की वार्षिक आमदनी 10 लाख से ऊपर है.  

 

आपकी प्रतिक्रिया