हरियाणवी गाना"मेरे यार सुदामा रे" गाने वाली उत्तराखंडी

Publsihed: 07.Mar.2017, 17:33

मनोज इष्टवाल/ पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर "मेरे यार सुदामा रे" हरियाणवी गाने की धूम है | यह गाना पांच लड़कियों ने हरियाणा के एक स्कूल के कार्यक्रम में गाया है | अब खुलासा हुआ है कि गाने की मुख्य भूमिका में पाँचों लड़कियों के मध्य में खडी विधि कुंवर पुत्री श्री कुलदीप कुंवर ग्राम खगेली आदिबदरी चमोली (उत्तराखंड) की 14 बर्षीय बेटी है जो जन्म से ही हरियाणा में रह रही है. कक्षा 9 की यह बालिका व इसकी अन्य सहेलियों द्वारा यह गाना स्कूल के एक कार्यक्रम में गाया गया था जिसे उन्हीं के संगीत अध्यापक द्वारा एक माह पहले विधिवत रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर डाला गया था जिसे अब तक 70 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं व इसके अलावा मंच से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों तक विधि व उसकी सहेलियों ने इस गाने को जहाँ जहाँ गाया उस सबको अगर जोड़ा जाय तो यह गाना एक करोड़ से ज्यादा लोग देख व सुन चुके हैं. यह शायद हरियाणा का पहला ऐसा गीत है जो भजन है और जिसे बेहद हलके बजट में गवाया गाया है. आज इस गीत व इस टीम का हरियाणा में धमाल यह है कि जहाँ जहाँ भी यह टीम इसकी प्रस्तुति करती है वहीँ बहुत भीड़ जुट जाती है. विधि कहती है कि यह गीत उन्होंने रिखाड में अपनी माँ के साथ एक कीर्तन के दौरान सुना था. माँ ने ही इस गीत के बोल समझाए जिसे उसने स्कूल के एक प्रोग्राम में गया और यह आशा से कई गुना ज्यादा हिट हो गया.

(साभार : शिव प्रशाद सती )

आपकी प्रतिक्रिया