ममता का मोदी के खिलाफ एतिहासिक धरना

Publsihed: 03.Feb.2019, 22:00

पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित शारदा चिटफ़ंड घोटाले की सीबीआई जाँच को लेकर ममता बेनर्जी और नरेंद्र मोदी में सीधा टकराव शुरू हो गया है | सीबीआई टीम आज शाम कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ करने उनके घर गई थी , पुलिस प्रमुख पिछले 24 घंटे से भूमिगत हो गए थे | जहां एक नाटकीय घटनाक्रम में उस समय कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई , जब ममता बेनर्जी के आदेश पर पुलिस ने सीबीआई के पांच अफसरों को हिरासत में ले लिया | जिस पर सीबीआई ने राज्यपाल से मदद माँगी है और सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल करने का संकेत दिया है , क्योंकि सीबीआई सुप्रीमकोर्ट के आदेश से ही जांच कर रही है | सीबीआई जे ज्वाइंट सेक्रेटरी संजीव श्रीवास्तव ने कहा है  उन्हें कोर्ट से पूरे ह की उम्मींद है | उन्होंने कहा पिछले दो साल से जांच को रोकने की कोशिश की जा रही है | 

इस से पहले जैसे ही सीबीआई ने राज्यपाल से मिलने का समय माँगा तो केंद्र राज्य के टकराव को बढाने के लिए ममता बनर्जी ने पुलिस प्रमुख के घर पहुंच कर सभी गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों से समर्थन माँगा और खुद धरने पर बैठ गई | धरने पर मीडिया और भीड़ को सम्बोधित करते हुए ममता बेनर्जी ने जहां सभी गैर भाजपा दलों से समर्थन माँगा वहां उन्होंने कहा कि मोदी पागल हो गया है | आश्चर्यजनक ढंग से सीबीआई की पूछताछ से भाग रहे पुलिस कमिश्नर केन्द्रीय सेवा में होने के बावजूद ममता बेनर्जी के साथ धरने पर बैठे थे | 

  • केंद्रीय रिज़र्व सुरक्षा बल के जवान कोलकाता में सीबीआई मुख्यालय पहुँचे
  • ममता बनर्जी कोलकाता के मेट्रो सिनेमा के सामने धरने पर बैठीं
  • शेक्सपियर सारणी थाने पर रोकर रखी गई सीबीआई टीम को जाने दिया गया
  • सीबीआई की टीम पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची थी
  • सीबीआई शारदा चिटफंड घोटाले में मिलना चाहती थी
  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई को ऐसा करने की इजाज़त नहीं दी

सीबीआई की एक टीम कोलकाता पुलिस के प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ करने गई थी मगर पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका और थाने में बिठा लिया | जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पुलिस कमिश्नर के घर पर पहुंची गई थीं |

ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, '' मेरे घर पर भी सीबीआई भेज रहे हैं. 2011 में हमारी ही सरकार ने चिटफंड घोटाले के ख़िलाफ जांच शुरू की थी. हमने ग़रीबों के पैसे लौटाने के लिए काम किया था. हमने दोषियों को पकड़ने के लिए एक कमेटी बना दी थी. सीपीएम के वक़्त में चिटफंड शुरू हुआ था पर उनके ख़िलाफ़ जांच क्यों नहीं हुई?''

''मैं संविधान बचाने के लिए मेट्रो सिनेमा के सामने धरना दूंगी. मैं दुखी हूं. मैं डरने वाली नहीं हूं. मैं जानती हूं कि देश के लोग मेरा समर्थन करेंगे.''

आपकी प्रतिक्रिया