उत्तराखंड शासन-प्रशासन में बडा फेरबदल

Publsihed: 02.Jun.2017, 00:22

देहरादून 01 जून । सरकार ने आज एक बडा कदम उठाते हुए शासन तंत्र में बडा फेरबदल किया है। 20 आईएएस व पीसीएस अफसरों के दायित्वों में बडा फेंरबदल किया गया है ! इसमें अपर मुख्य सचिव डाक्टर रणवीर सिंह को पहले के दायित्वों के साथ ही अपर मुख्य सचिव आबकारी की जिम्मेदारी भी दी गयी है। इसी प्रकार अपर मुख्य सचिव को पहले की जिम्मेदारियों को और बढाते हुए चिकित्सा शिक्षा भी सौंप दिया गया है । प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार से श्रम व सेवायोजन विभाग और प्रमुख सचिव डाक्टर उमाकांत पंवार से खेल,परिवहन एवं आयुक्त परिवहन का दायित्व वापस ले लिया गया है। अमित सिंह नेगी से आयुक्त कर वापस लेकर उन्हे सचिव आवास दिया गया है । उनके पास बाकी विभाग बने रहेंगें । चंद्र सिंह नपलच्याल से सचिव समाज कल्याण तथा आबकारी वापस लिया गया है । अलबत्ता आर मीनाक्षीसुंदरम को सचिव तीर्थाटन प्रबंधन तथा धार्मिक मेला की नई जिम्मेदारी और दे दी गई है। डी सैंथिल पांडियन से सचिव ( प्रभारी ) चिकित्सा शिक्षा तथा आयुक्त कुंमाऊ लेकर सचिव ( प्रभारी ) परिवहन व आयुक्त परिवहन का अतिरिक्त नया दायित्व दिया है। सचिव ( प्रभारी ) आयुष व राजस्व हरबंस सिंह चुग को सचिव ( प्रभारी ) श्रम व सेवायोजन बनाया गया है ।
हाल ही में महानिदेशक सूचना के साथ ही कई महत्वपूर्ण दायित्व संभालने वाले चंद्र शेखर भट्ट को मंडलायक्त कुमाऊ बनाकर भेजा गया है। जबकि आईएएस अरविन्द सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना का दायित्व वापस लिया गया है। श्रीमती ऊषा शुक्ला को सचिव( प्रभारी ) समाज कल्याण का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। डाक्टर पंकज कुमार पांडेय को अपर सचिव चिकित्सा ,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ महानिदेशक सूचना बनाया गया है। डाक्टर रंजीत कुमार सिन्हा कोसचिव मानवाधिकारी आयोग तथा चंद्रेश कुमार यादव को अपर सचिव ग्राम्य विकास,इंदुधर अपर सचिव सचिवालय प्रशासन,सामान्य प्रशासन व पुनर्गठन,डाक्टर वी षणमुगम को अपर सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है । आईएएस भूपाल सिंह मनराल को अपर सचिव कार्मिक,वन एवं पर्यावण,श्रीधर बाबू अददांकि को आयुक्त कर तथ निदेशक लेखा परीक्षा और विनय शंकर पांडे को उपाध्यक्ष एमडीडीए बनाया गया है।
वित्त सेवाओं के अपर सचिव वित्त अरूणेंद्र सिंह चौहान को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा सुराज,,भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जनसेवा, पीसीएस कैप्टन आलोक शेखर तिवारी को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा,सर्वशिक्षा अभियान तथा सदस्य सचिव एसएलएमए,एसपीडी को अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है।
हाल ही में मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री सहायता कोष प्रभारी अपर सचिव सैनिक कल्याण,गन्ना-चीनी तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फैडरेशन प्रदीप सिंह रावत का यह कार्यभार 48 घंटे भी नही चला । उन्हे अब अपर सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है। विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव शहरी विकास, श्रीमती ज्योति नीरज खैरवाल को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। जबकि रणवीर सिंह चौहान अपर सचिव ऊर्जा तथा निदेशक वैकल्पिक ऊर्जा ( उरेडा ) बनाया गया है।
बाध्य प्रतीक्षा पर चल रहे सचिवालय सेवा के सुनील पांथरी को अपर सचिव आवास एवं कार्मिक तथा सुभाष चंद्र को निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान,देहरादून के पद पर भेजा गया है । अतुल कुमार गुप्ता से अपर सचिव पुनर्गठन और मनोज चंद्रन से अपर सचिव वन एवं पर्यावरण वापस लिया गया है ।

आपकी प्रतिक्रिया