पटना: लालू यादव ने कहा है कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय उनके परिवार के लोगों के नाम से संपत्ति जबरदस्ती जब्त कर रही है | पिछले दिनों, आयकर विभाग ने दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में उनके बेटे, तेजस्वी यादव के नाम से एक कोठी को जब्त किया है | लालू ने पहली बार इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एनडीटीवी से कहा कि किस आधार पर ये लोग इन संपत्तियों को बेनामी कह रहे हैं जबकि सब कुछ पब्लिक डोमेन में है और आयकर विभाग को इसकी जानकारी थी | लेकिन लालू यादव ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर कोई आरोप नहीं लगाते हुए बस इतना कहा कि ये एजेंसी और इनके अधिकारी मोहरा हैं और सब कुछ प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर हो रहा हैं |
इससे पूर्व लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के नाम से एक फॉर्म हाउस को भी जब्त किया गया है. वहीं जांच एजेंसियो का कहना है कि अभी तक पूछताछ में लालू यादव के परिवार का कोई सदस्य अपने जवाब से ये संतुष्ट नहीं कर पाया कि आखिर करोड़ों की संम्पति कुछ लाख रुपये में शेयर खरीद कर उनके हाथ कैसे मिल जाती थी |
आपकी प्रतिक्रिया