नई दिल्ली | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर हमले जारी रक्ल्हते हुए कहा कि ये भारत की आवाज को कुचलना चाहते हैं, ये चाहते हैं कि कोई आवाज़ न उठाए | डा. अम्बेडकर जयंती पर कर्नाटक सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम " क्यूस्त फॉर इक्विटी " को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री , आरएसएस और नौकरशाह मिल कर लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा कर रहे हैं | राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलने के लिए अंगरेजी की एक कहावत का इस्तेमाल किया | उन्होंने कहा कि राजा पूरा तरह नंगा है, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो रही कि वह उसे नंगा कहे | सच्चाई की हत्या की जा रही है, लोगों की आवाज को कुचला जा रहा है गरीबो और कमजोरों को दबाया जा रहा है |
भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में झूठ फैला रही है और इस कोशिश में कि जनता उससे उसी तरह कोई सवाल न करे , जैसे राजाओं-महाराजाओं से कोई सवाल नहीं कर सकता था , लोगों को अपमानित किया जाता था और उन की आवाज को कुचल दिया जाता था | जहा लाखों लोगों के साथ अछूत बना दिया गया था | राहुल गांधी ने विभिन्न मुद्दे उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री पर हमले किए | उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने हज़ारो व्यापारियों को तबाह कर दिया , सैंकड़ों लोग मर गए , लेकिन संसद में आ कर जवाब देने से परहेज करते हैं | उन्होंने किसानों की दुर्दशा का मुद्दा भी उठाया और रोहित वेमुला का मामला भी उठाया |
आपकी प्रतिक्रिया