जीसैट-17 की सफल लॉन्चिंग

Publsihed: 29.Jun.2017, 10:24

नई दिल्ली। फ्रांस की मदद से एक और बड़ी छलांग लगाते हुए अंतरिक्ष में जीसैट-17 की सफल लॉन्चिंग की गई है। जीसैट-17 का प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना के कोरू से बीती रात करीब ढाई बजे उपग्रह प्रक्षेपण कंपनी एरियन स्पेस के भारी प्रक्षेपण एरियन-5 की मदद से किया गया।  इस सैटेलाइट को फ्रांस की मदद से इसलिए लॉन्च किया गया क्योंकि इस सैटेलाइट को लॉन्च करने का जब करार किया गया था उस वक्त भारत के पास इतने वजनी सैटेलाइट लॉन्च करने वाला रॉकेट नहीं था।

जीसैट खासतौर पर ब्रॉडकास्टिंग और टेलिफोन सर्विसेज के लिए लॉन्च किया गया है और ये 48 ट्रांसपोंडर जीसैट 18 के जैसा ही है। जीसैट 17 को बेंगलुरु के इसरो सेटेलाइट सेंटर में ही डिजाइन और असेंबल किया गया। एरियन स्पेस के मुताबिक ये भारत का 21वां सेटेलाइट है जो उनके द्वारा लॉन्च किया गया है।

यह बीते महीने में इसरो द्वारा लांच की गई तीसरी कम्युनिकेशन सैटेलाइट है। इससे पहले लॉन्च हुई दोनों सैटेलाइट जीएसएलवी एमके3 और पीएसएलवी सी-38 थी।

GSAT-17 is scheduled to be launched on June 29, 2017 at 2:29 hrs IST by Ariane-5 launch vehicle from French Guiana. https://t.co/yOrCnpjgONpic.twitter.com/PzliiZUBth

— ISRO (@isro) June 28, 2017

आपकी प्रतिक्रिया