सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह की तरफ से शुक्रवार सुबह 191 लोगों की सूची जारी होने के बाद दोपहर में इसमें कुछ हेरफेर किए गए. वहीं शाम तक कुछ और नामों की घोषणा की.सपा ने अपनी पहली लिस्ट में 39 दलित उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. जबकि 50 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिला है. सपा ने रामपुर से कैबिनेट मंत्री आजम खान तो स्वार सीट से उनके बेटे को टिकट दिया है. वहीं मेरठ के किठौर विधानसभा सीट से मंत्री शाहिद मंजूर को टिकट मिला है.
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सूचना जारी की जिसमें बताया गया कि सूची में क्र. स- 53 विधानसभा 86 एत्मादपुर जनपद आगरा से राकेश बघेल की जगह प्रत्याशी का नाम राजाबेटी बघेल पढ़ा जाए.
इसके साथ सूचना दी कि अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सूची में कुछ संशोधन भी किए गए हैं. जिसमें बिजनौर की विधानसभा नगीना से यशवीर सिंह की जगह मनोज कुमार प्रत्याशी होंगे. वहीं बरेली के विधानसभा क्षेत्र बरेली सदर से अनिल शर्मा और बरली कैंट से प्रत्याशी जफर बेग का नाम निरस्त कर दिया गया है.
आपकी प्रतिक्रिया