सरकार काले को स्वर्ण में बदलने वालो का पीछा करेगा. इन दिनों में हुई सोना और हीरे की खरीददारी की भी जांच होगी. सरकार सुनारों के साथ-साथ धार्मिक संस्थानों की भी जांच करेगी. आठ नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 के नोट को बंद करने का फैसला मोदी सरकार ने काले धन को निकालने के लिए लिया था. उसके बाद कई लोगों ने सोने-हीरे की जमकर खरीददारी की और मंदिरों में भी लोगों ने खुलकर दान दिया. 9 नवंबर को सोने का भाव भी 50 हजार रुपये तक पहुंच गया था.अब सरकार ने इन 6 दिनों में हुई खरीददारी की जांच भी करने की तैयारी में भी है, ताकि काले धन को सोने में बदलने वालों की पहचना की जा सके.
आपकी प्रतिक्रिया