गैंग रेप की शिकार मुख्तार माई रैम्प पर

Publsihed: 03.Nov.2016, 12:03

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एक महिला ने समाज को वह आईना दिखाया है जिसमें अपने चेहरे को देखकर पूरा समाज सिर झुकाए है. यहां जिस महिला का 14 साल पहले गैंगरेप हुआ था वह आज जब रैंप पर उतरी तो सबकी निगाहें उस पर टिकी-टिकी रह गईं.

मुख्तार माई का 14 साल पहले गैंगरेप करके नंगा घुमाया गया था. आज मुख्तार पाकिस्तान की महिलाओं के हित की सुरक्षा के लिए लड़ रही हैं. रैंप पर उतरी मुख्तार माई ने कहा, ' रैंप पर उतरने का मेरा मकसद पाकिस्तान की महिलाओं में साहस को जगाना था. यदि मेरे इस कदम से किसी को मदद और प्रेरणा मिलती है तो मुझे बेहद खुशी होगी.'

पंचायत ने सुनाया था गैंगरेप का फरमान

बता दें कि 14 साल पहले 28 साल की उम्र में पंचायत ने मुख्तार माई को वह सजा मिली जिसे उन्होंने किया ही नहीं था. दरअसल माई के भाई पर एक महिला से अवैध संबंध का आरोप लगा था, जिसके बाद पंचायत के ही आदेश पर मुख्तार का गैंगरेप हुआ और नंगा करके घुमाया गया.

इस हैवानियत के बाद मुख्तार धराशायी नहीं हुईं, बल्कि उन्होंने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को मौत की सजा सुनाई. हालांकि बाद में आरोपियों रिहा भी हो गए.

(कटिंग)

आपकी प्रतिक्रिया