माल्या को लाने की 13 जून को लंदन की कोर्ट में पैरवी

Publsihed: 28.May.2017, 12:11

बैंकों का 9000 करोड़ रुपया लेकर लंदन फरार हुए विजय माल्या को भारत लाने के लिए भारत की तरफ से 13 जून को ब्रिटेन की कोर्ट में जोरदार ढंग से पैरवी की जाएगी | प्रवर्तन निदेशालय कोर्ट में पेश करने के लिए अपनी चार्ज शीट तैयार कर चुका है |

लंदन के वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट कोर्ट में आईडीबीआई बैंक के करीब 900 करोड़ लोन पर माल्या के खिलाफ सुनवाई चल रही है। लंदन की कोर्ट की ओर से जांच एजेंसियों को इतना समय दिया गया है कि वो अपनी रिपोर्ट के साथ कोर्ट में आए। ईडी ने भी करीब 1000 पेज की चार्ज शीट बनाई है, जिसमें केस की डिटेल्स, इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट और बैंकों के पूछताछ की जानकारियां हैं। सूत्रों ईडी और सीबीआई की जांच से मिलाकर बनाई गई इस चार्ज शीट के आधार पर ब्रिटेन सरकार ने माल्या को भारत भेजने की अपील की जाएगी। 

आपकी प्रतिक्रिया