भारत की पहली अंतरिक्ष फिल्म होगी "चंदामामा दूर के"

Publsihed: 29.Oct.2016, 22:39

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फिर से एक बार विकी रजानी की फिल्म ​"चंदामामा दूर के" में नजर आएंगे, इस से पहले नेक्स्टजेन फिल्म्स की मुन्ना माइकल में भी दिखाई देंगे. ​संजय पूरण सिंह चौहान निर्देशित भारत की पहली ​अंतरिक्ष फिल्म में लीड में सुशांत सिंह राजपूत है तो वही अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अंतरिक्ष यात्री के किरदार  नजर आएंगे. 

​निर्माता विकी रजानी कहते है ​" सुशांत और नवाज दोनों भी फिल्म में अंतरिक्ष यात्री बने हुए है , जो एक टीम है  जिनका मिशन है  देश को एक साथ लाना। यह एक ख़ुशी का मौक्का है की मुन्ना माइकल में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी साथ है। वह एक प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेता है और मैं चंदा मामा दूर के में  उनके  साथ फिर से काम "के लिए उत्साहित हु ।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का कहना है " इस फिल्म की स्क्रिप्ट और कॉन्सेप्ट बेहतरीन है , ऐसी स्क्रिप्ट पर मेने कभी काम किया नहीं। फिल्म के निर्देशक से में प्रभावित हुए वे कई सालो से निर्देशन कर रहे है। में एक ऐसे अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभा रहा हु जो भारत के मिशन के लिए चाँद पर जाता है , इस से में  बहुत उस्ताहित हु ​. 

"चंदामामा दूर के" यह फिल्म अगले साल के शुरुवात में ऑन फ्लोर जाएगी और २६ जनवरी २०१८ को प्रदर्शित होने को तैयार होगी। ​

आपकी प्रतिक्रिया