84 की विधवाओ पर फिल्म

Publsihed: 23.Sep.2016, 23:29

84 के दंगो की विधवाओ पर फिल्म बनी है  "31 अक्टूबर ' इस के लेखक-निर्माता हैरी सचदेवा और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक शिवाजी लोटन पाटिल सहित नई दिल्ली में विधवा कालोनी की महिलाओं के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन करने वाले है । सोहा अली खान हिरोईन और वीर दास हिरो हैं.  इंदिरा गांधी की हत्या और उसके ​बाद हुए दंगो पर यह परपहली मुख्यधारा की फिल्म है। वीर और सोहा इस फिल्म में एक सिख जोड़े का किरदार निभा रहे है जो कि दंगाग्रस्त इलाके से अपने बच्चो समेत बहार निकलने लिए प्रयत्नरत है।  ​फिल्म 7 अक्तूबर को रीलिज होगी. " 1984  के सिख विरोधी हिंसा की इन विधवाओं को एक श्रद्धांजलि का भुगतान करने के लिए, हैरी सचदेवा, सह-निर्माता आनंद प्रकाश और निर्देशक शिवाजी लोटन पाटिल ने फिल्म के रिलीज होने से पहले नई दिल्ली में एक विशेष स्क्रीनिंगआयोजन करने का फैसला किया​  . 

सोहा अली खान का कहना है, "फिल्म1984 के दंगों के पीड़ितों को न्याय देने के इरादे से नहीं बनी है। हम एक कहानी ​को सामने लाने के लिए फिल्म बनायीं है । जीवित बचे लोगों और 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों ​को 31 अक्टूबर को दिखा उन्हें एक श्रद्धांजलि ​देना चाहते है । "हैरी सचदेवा कहते हैं, "यह 1984 के दंगों के लिए जो अभी भी न्याय के लिए उम्मीद कर रहे हैं के सिख विरोधी हिंसा के शिकार लोगों फिल्म दिखाना  हमारे लिए विशेषाधिकार और सम्मान की बात है।"​ मैजिकल ड्रीम प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड, पैनोरमा स्टूडियो, आनंद प्रकाश और हैरी सचदेवा द्वारा निर्मित और शिवाजी लोटन पाटिल द्वारा निर्देशित तथा सोहा अली खान और वीर दास द्वारा अभिनीत " 31 अक्टूबर" यह फिल्म अक्टूबर 7 , 2016 को  सभी सिनेमा घरो में प्रदर्शित होगी। 

 

 

आपकी प्रतिक्रिया