Fast News
दस बैंको की 50 ब्रांचो पर ईडी के छापे ईडी ने ऐसे 10 बैंको की पहचान की है, जिनकी कम से कम 50 ब्रांचो ने कालाधन वालो की नियमो के खिलाफ जा कर मदद की है. ईडी ने आज देश भर में इन 10 बैंको की 50 शाखाओ पर छापे मारे हैं और सारे रिकार्ड चेक किए जा रहे हैं. 07.Dec.2016, 13:30 |
ISRO ने सफलता पूर्वक लॉन्च किया रिसोर्ससैट 2 बुधवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने धुर्वीय उपग्रह प्रक्षेपण यान के जरिये दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए का प्रक्षेपण सफल रूप से कर दिया है. सुबह के करीब दस बजकर 25 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए को लेकर पीएसएलवी-सी 36 ने उड़ान भरी. इस से पहले उपग्रह को 28 नवंबर को प्रक्षेपित किया जाना था. 07.Dec.2016, 12:57 |
केजरीवाल के खिलाफ सुनवाई आज केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि मुकद्दमे में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. असल में कोर्ट में आज ही तारीख थी और अरुण जेतली कओर्ट में जाने के लिए तैयार हो कर घर से निकले थे, लेकिन उन्हे खबर मिली कि केजरीवाल ने अगली तारीख मांग ली है.हालांकि कोर्ट ने उन्हे सिर्फ एक ही दिन की मोहलत दी. 05.Dec.2016, 21:50 |
नोटबंदी के बाद अब लागू होगी नसबंदी एक तरफ जहाँ कहा जा रहा कि 1977 में इंदिरा गांधी को नसबंदी ले बैठी थी, वही नरेंद्र मोदी को नोटबंदी ले बैठेगी. वही हमेशा विवादो में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नोटबंदी के बाद जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी का कानून बनाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि देश में इस समय जनसंख्या की विस्फोट स्थिति है और अब इसे जल्द कंट्रोल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में नोटबंदी लागू होने के बाद अब नसबंदी होनी चाहिए. 05.Dec.2016, 21:35 |
राष्ट्रीय राज मार्गो के टोल पर जंगल राज नोटबंदी के बाद से मुक्त कर दिए गए राष्ट्रीय राज मार्गो के टोल प्लाजाओ पर फिर टोल उगाही शुरु होते ही देश में जगहो से जंगल राज के हालात पैदा होने की खबर ने गृह मंत्रालय को चिंतित किया है. खुले पैसो के संकट ने हालात को खराब कर दिया है , जिस कारण जगह-जगह से झडपो की खबरे आ रही है. नतीजतन आज देर शाम भारत के गृहमंत्रालय ने राज्य सरकारो से आग्रह किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टोल प्लाजाओ पर पुलिस तैनात की जाए. 05.Dec.2016, 19:34 |
आधार कार्ड नहीं तो रसोई गैस की सबसिडी बंद आधार नम्बर ना होने पर रसाई गैस पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी .इस बारे में ऑयल कंपनियों ने निर्देश जारी किए हैं कि सब्सिडी उन्हें ही दी जाए जिनके आधार कार्ड गैस कनेक्शनों से लिंक हैं. 31 दिसम्बर तक आधार कार्ड को गैस कनेक्शन से लिंक कराने का आखिरी मौका मिलेगा. 04.Dec.2016, 12:23 |
15 दिसंबर तक कहां-कहां चलेंगे पुराने नोट ? सरकारी अस्पताल, दवा की दुकान, रसोई गैस के सिलेंडर की खरीद, रेलवे काउंटर से टिकट की खरीद सकेंगे.
|
केजरीवाल के कानूनमंत्री की डिग्री खारिज दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने फर्जीवाडा कर के तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ले ली थी, यूनिवरसिटी ने उन की डिग्री रद्द कर दी है.इसके साथ ही तोमर को फर्जी डिग्री जारी करने वाले 14 अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है.तोमर ने तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में फैजाबाद से जारी स्नातक की डिग्री जमा कराई थी और माइग्रेसन का सर्टिफिकेट बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का जमा कराया था. 03.Dec.2016, 19:41 |
राहुल गांधी के ट्विटर से अपशब्द भरे ट्वीट कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल आज शाम हैक हो गया . उस पर 10 मिनट तक अपशब्द ट्वीवट किए गए. राहुल गांधी का दफ्तर शिकायत दर्ज कराएगा. पहले तीन ट्वीट डाले गए थे लेकिन बाद में डिलीट कर दिए गए. एक ट्वीट अब भी दिख रहा है. लेकिन, कांग्रेस को ही एक्सपोज करने वाला एक ट्वीट पिन करके उनके ट्वीटर पेज पर सबसे ऊपर पिन कर दिया गया है. 30.Nov.2016, 22:49 |
राष्ट्रगान पर बुद्धिजिवियो को कोर्ट से झटका राष्ट्र विरोधी बुद्धिजिवियो आज बडा झटका लगा, जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाया जाए और उस समय पर्दे पर राष्ट्रीय ध्वज हो. महाराष्ट्र सरकार ने जब ऐसे आदेश दिए थे, तो कई राष्ट्र विरोधी ताकतो ने विरोध किया था. शीर्ष कोर्ट ने लोगों को सिनेमा घरों में राष्ट्रगान बजाये जाने के दौरान खड़े होने का निर्देश भी दिया है .सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से एक सप्ताह के भीतर आदेश लागू कराने और सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को इस बारे में जानकारी देने को कहा है. शीर्ष कोर्ट ने निर्देश दिया कि राष्ट्रगान बजाये जाने को लेकर किसी व्यक्ति को कोई व्यवसायिक लाभ नहीं दिया जाए. 30.Nov.2016, 13:13 |
बीएसएफ अंधेरे में देखने वाली दूरबीनो से महरूम सीमा सुरक्षा बल ने कहा है कि 28 की रात को अमावस्या की अंधेरी रात का लाभ उठा कर आतंकियो ने घुसपेट की. अधिकारी ने बताया कि बी एस एफ आधुनिक यंत्रो से लैस नहीं है जिस से कि अंधेरे में भी दूर तक देखा जा सके, ऐसे यंत्रो की अब आपूर्ति शुरु हुई है. 30.Nov.2016, 12:54 |
भगवंत मान का संसद में सोफे पर सोए हुए का फोटो वायरल लोकसभा कमेटी ने आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान को संसद की सुरक्षा का उल्लंघन करने का दोषी पाया है. मान ने संसद में दाखिल होते समय अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था. समिति बुधवार को अपनी रिपोर्ट लोकसभा के स्पीकर को सौंपेगी. समिति मान को सांकेतिक सजा देने की सिफारिश भी कर सकती है. वह सजा एक दिन का निलम्बन हो सकता है. इस बीच आज एक नया फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस में मान संसद भवन के वाचनालय में सोफे पर सोए हुए हैं. 29.Nov.2016, 21:50 |
नोटबंदी के बाद कल महाराष्ट्र आज गुजरात गुजरात के निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में परचम लहराने के बाद बीजेपी ने गुजरात निकाय उपचुनावों में भी जीत का परचम लहराया है. स्थानीय निकाय के उपचुनावों में भाजपा ने 32 में से 23 सीटों पर जीत दर्ज की है.कांग्रेस की दबदबे वाली सीट पर भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है, इस पहले कांग्रेस के पास 23 सीटें थी जो घटकर अब 9 रह गई हैं वहीं बीजेपी 8 सीटों से बढ़कर 23 सीटों पर पहुंच गई है. 29.Nov.2016, 13:15 |
नगरौटा सेना कैम्प में घुसे दोनो आतंकी मारे गए जम्मू सीमा के पास नगरौटा मे सुबह 5.30 बजे दो आतंकी सेना के कैम्प में घुस गए थे. करीब सात घंटे की मुठभेड में उन्हे मार गिराया जा सका. मुठभेड इस के बाद भी चल रही थी, सेना सूत्रो ने आशंका जताई कि कम से कम दो आतंकी और होंगे. इस बीच पहले सेना अध्यक्ष ने रक्षा मंत्री से मुलाकात कर ब्योरा दिया, बाद में रक्षा मंत्री ने गृहमंत्री प्रधानमंत्री को सारी घटना की जानकारी दी. 29.Nov.2016, 12:37 |
विमान क्रेश, 72 यात्री थे सवार ब्राजील से कोलंबिया जा रहा एक विमान क्रैश हो गया है. इस विमान में ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी थे जो कोलंबिया जा रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन में कुल 72 लोग सवार थे.कोलंबिया के अधिकारियों ने भी विमान क्रैश होने की पुष्टि कर दी है. फिलहाल दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. 29.Nov.2016, 12:34 |