Fast News

संसद सत्र समाप्त और पेट्रोल-डीजल के दाम बढे

शुक्रवार दिन में संसद का शीत कालीन सत्र समाप्त हुआ और आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दामो  में वृद्धि की घोषणा कर दी गई. पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 2.21 रुपए और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 1.79 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.इससे पहले खबर आई थी कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने बढ़ोतरी की योजना टाल दी है. गौरतलब है कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (एचपीसीएल) प्रत्येक महीने की पहली और 16 तारीख को पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में औसत कीमत के आधार पर दरों में संशोधन करती हैं. 

16.Dec.2016, 21:14

सवा महीनो में मारे गए 586 आयकर छापे

नोटबंदी के सवा महीने के भीतर आयकर विभाग ने 586 जगह छापे मारे 390 करोड रुपए बरामद किए ,इनमे से 79 करोड रुपए 2000 रुपए के नए नोटो में थे. इस के अलावा 2614 करोड रुपए का अघोषित धन बरामद हुआ. राजस्व सचिव ने आज घोषणा की अब कोई भी ईमेल के माध्यम से काले धन की जानकारी दे सकता है. 

16.Dec.2016, 17:00

नरेंद्र बुडानिया होंगे उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा कांग्रेस की नेता कुमारी शैलजा को उम्दमींवारों की चयन समिति का अध्यक्ष और राज्स्थान में तीन बार विधायक रहे और दो बार से सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र बुडानिया को उत्तराखंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ कि वह कुमाऊँ के प्रभारी रहेंगे या गढवाल के. बुडानिया 2012 के विधानसभा चुनाव में गढवाल के साथ देहरादून के केंद्रीय चुवाव कार्यालय के प्रभारी भी थे. प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी ने उतराखंड की चुनावी जिम्मेदारियों के सम्बंध मे 18 दिसम्बर को बैठक बुलाई है.

15.Dec.2016, 23:47

एक्सिस में अब पाए गए 20 फर्जी खातो में 60 करोड

नोएडा: इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-51 ब्रांच में एक्सिस बैंक में छापा मारा है. आईटी ने छापेमारी में 20 फर्जी कंपनिंयों के  खाते पकड़े हैं. एएनआई के अनुसार इन खातों में 60 करोड़ रुपए जमा हैं. नोटबंदी के बाद पिछले 15 दिनों में ही देश के कई हिस्सों से करीब 250 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं. बैंकों के जरिए पुरानी करंसी बदलवाने या फिर काले धन को सफेद कराने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

15.Dec.2016, 23:23

सुप्रीमकोर्ट ने कहा दिल्ली सरकार को अधिकार दिए जाए

सर्वोच्च न्यायलय ने आज इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि चुनी हुई दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 18 जनवरी तय करते हुए कहा कि चुनी हुई सरकार को काम करने के लिए अधिकार मिलने चाहिए. कोर्ट ने दिल्ली को ले कर केंद्र और राज्य सरकार में चल रहे टकराव पर नाराजगी जताई.

14.Dec.2016, 12:08

सीबीएसई का स्कूलो को कैशलैस होने का फरमान

रेल टिकट, पेट्रोल पंप, इंश्योरेंस की प्रीमियम पेमेंट के बाद अब बारी है सीबीएसई स्कूलों की. सीबीएसई बोर्ड ने अपने अधीन आने वाले स्कूलों को फीस ई पेमेंट द्वारा लेने की हिदायत दी है. देश भर के स्कूलों को इस आशय में चिट्ठी लिखी गई है.सीबीएसई के सेक्रेटरी जोसेफ इमेनुअल की तरफ से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है ‘चूकिं ज्यादातर स्कूल हर तीन महीने में छात्रों से फीस लेते है, और अगली तिमाही में जनवरी महीने में फीस भरना है, इसलिए स्कूल जल्द से जल्द नो कैश सिस्टम अपने यहां लागू कर लें. सीबीएसई ने अपने पत्र में शिक्षकों की सैलरी भी बैंक से ट्रांसफर करने को कहा है सीबीएसई देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी माधयमिक शिक्षा से जुड़ी बोर्ड है। जिसके अधीन 17 हजार 5 सौ से ज्यादा स्कूल आते है.

13.Dec.2016, 17:01

यासीन भटकल समेत पांच आतंकी दोषी करार

हैदराबाद ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने यासीन भटकल समेत पांच आतंकियों को दोषी ठहराया है. पांचों दोषी आतंकियों को 19 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी. हैदराबादका दिलसुखनगर इलाका 21 फरवरी, 2013 की शाम दो सिलसिलेवार धमाकों से दहल गया था. इन धमाकों में 17 लोग मारे गए थे, जबकि 131 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.पकड़े गए 5 आरोपियों के नाम असदुल्लाह अख्तर (यूपी), जिया-उर-रहमान (पाकिस्तान), तहसीन अख्तर (बिहार), यासीन भटकल (कर्नाटक) और एजाज शेख (महाराष्ट्र) हैं.

13.Dec.2016, 16:37

अखिलेश ने लागू कर दी सातवे वेतन आयोग की सिफारिशे

अखिलेश सरकार ने आचार सहिंता लागू होने से एक पखवाडा पहले आज राज्य वेतन समिति की रिपोर्ट पर प्रदेश के 27 लाख राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों व पेंशनरों को सातवां वेतन पहली जनवरी 2016 से लागू करने का फैसला किया है. नया वेतन पहली जनवरी 2017 से मिलेगा. वेतन समिति ने कर्मचारियों के वेतन (वेतन बैंड और ग्रेड वेतन को जोड़कर) को 2.57 गुना करने की सिफारिश की है। राज्य कर्मचारियों के लिए शुरुआती न्यूनतम वेतन (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए) 18,000 रुपए और अधिकतम (मुख्य सचिव स्तर) 2,25,000 रुपए करने की संस्तुति की गई है.

13.Dec.2016, 16:14

देवास में छप रहे हैं अब सिर्फ 500 के नोट

भोपाल: नोटबंदी के बाद मध्य प्रदेश के देवास स्थित बैंक नोट मुद्रणालय (बीएनपी) में अब सिर्फ 500 के नए नोटों की छपाई शुरू की गई है. बड़े पैमाने पर हो रही नए नोटों की छपाई में सेना की मदद ली जा रही है.छपे नोटों को देशभर में पहुंचाने में भी सेना का सहयोग लिया जाएगा.

12.Dec.2016, 17:07

सर्जिकल स्ट्राइक की गाज़ गिरी आईएसआई चीफ अख्तर पर

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि आईएसआई चीफ रिजवान अख्तर को उनके वक्त से पहले हटाया जा सकता है. पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा ने अचनाक रविवार देर रात को नवीद मुख्तार को आईएसआई का नया चीफ तैनात कर दिया जबकि रिजवान अख्तर का कार्यकाल अगले साल नवंबर तक था.

12.Dec.2016, 16:12

अमरेंद्र का केजरीवाल को झटका

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका दिया है. दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में आप के चार संस्थापक करन लखनपाल, वीके शर्मा, कर्नल इंकलाब पन्नू, भरपुर सिंह सदस्यों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. इस मौके पर कैप्टन अमिरेंदर सिंह ने कहा कि पंजाबियों को आम आदमी पार्टी पर भरोसा नहीं रहा. अमिरेंदर सिंह ने फिर दोअहराया कि असली चुनावी मुकाबला कांग्रेस और आप के बीच में होगा. लेकिन साथ में उन्होंने यह भी दावा किया कि आप का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है.

12.Dec.2016, 15:45

ई-पेमंट करने वालो को मिलेगा एक करोड रुपया

नीति आयोग ने नेशनल पेमंट कार्पोरेशन आफ इंडिया से कहा है कि वह डिजीटल इंडिया को प्रोत्साहन देने के लिए एक योजना बनाए. नीति आयोग ने इस के लिए 125 करोड रुपए रखने का संकेत दिया है. हर सप्ताह, या हर महीने एक ड्रा निकाला जा सकता है, जिस में ईपेमंट को बढावा देने वालो को प्रोत्साहित किया जाएगा. ई-पेमंट लेने और देने वाले दोनो को पहला इनाम एक करोड का हो सकता.

11.Dec.2016, 22:51

डिजिटल करेंसी को बढ़ावा देने का जेतली-मोदी फार्मूला 

  • डिजिटल लेने-देन करने वालों को पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलेगा. उन्हें कीमत में 0.75 की छूट मिलेगी.  मतलब 2000 रुपए का पेट्रोल खरीदते हैं तो 15 रुपए वापस मिल जाएंगे.
  • ई-कार्ड से पेमेंट करने पर रेल टिकट में छूट, मुंबई लोकल से होगी छूट की शुरुआत.
  • रेलवे टिकट ई-पेमेंट से खरीदने पर 0.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यह छूट महीने का पास बनाने पर होगी.
  • रिटायरिंग रुम, कैटरिंग जैसी रेलवे सुविधाओं के लिए ई-पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. 
  • 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों को पीओएस मिलेगा.
  • जिन लोगों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है उन्हें नाबार्ड रूपे कार्ड देगा
  • रेल का आॅनलाइन टिकट खरीदने पर 10 लाख का बीमा मिलेगा. 
  • नई पॉलिसी खरीदने वालों को छूट मिलेगी.
  • ई-पेमेंट के जरिए जीवन बीमा लेने पर 8 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
  • ई-पेमेंट करने पर जनरल बीमा में 10 प्रतिशत की छूट होगी.
  • 2000 रुपए के ट्रांजेक्शन डिजिटल मोड पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा
  • टोल नाकों पर ई-पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
  • फास्ट कार्ड और आरएफ टैग पर भी छूट.
08.Dec.2016, 23:38

काला धन सफेद करने वाले बैंक अधिकारियो को चेतावनी

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को नोटबंदी के बाद कालाधन को सफेद करने में जुटे लोगों की मदद करने के खिलाफ बैंक अधिकारियों को चेतावनी दी. जेटली ने कहा कि निर्धारित सीमा से अधिक किसी भी लेन-देन के लिए बैंक के अधिकारी जवाबदेह माने जाएंगे. अब तक सरकारी क्षेत्र के 27 बैंक अधिकारियों को निलंबित किया गया और छह का तबादला गैर महत्व के पदों पर किया गया.

08.Dec.2016, 20:31

पाकिस्तानी विमान गिरा 47 मरे

पाकिस्तान का एक विमान गिर गया, उस में 47 यात्री सवार थे. हवेलिया नाम के स्थान पर यह विमान हादसा हुआ है. यह हल्का सा पहाडी इलाका है.

07.Dec.2016, 17:48